Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
त्याग की प्रतिमूर्ति हैं शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा की पत्नी : शेखावत - Sabguru News
होम Delhi त्याग की प्रतिमूर्ति हैं शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा की पत्नी : शेखावत

त्याग की प्रतिमूर्ति हैं शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा की पत्नी : शेखावत

0
त्याग की प्रतिमूर्ति हैं शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा की पत्नी : शेखावत

नई दिल्ली/जोधपुर। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा की पत्नी पल्लवी शर्मा को त्याग की प्रतिमूर्ति बताया है। शेखावत ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में 21 राष्ट्रीय रायफल्स के शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा की पत्नी पल्लवी के साहस, धैर्य और देश के प्रति असीम समर्पण के लिए समस्त राष्ट्र उनका सदा ऋणी रहेगा।

शेखावत ने कहा कि पति के शहीद होने पर उन्होंने देश प्रेम और त्याग की अद्वितीय मिसाल पेश की है। त्याग की प्रतिमूर्ति पल्लवी शर्मा ने पति की शहादत पर करोड़ों देशवासियों को यह कहकर कर्जदार बना दिया कि मेरी आंखों में उन्हें अपने से दूर जाने का गम नहीं है। मुझे इस बात पर फक्र है कि मैं वीर आशुतोष की पत्नी हूं, जिन्होंने देश की खातिर बहादुरी के साथ हंसते हुए अपनी जान कुर्बान कर दी। उनकी कुर्बानी मेरे लिए और देश के लिए गर्व की बात है। मेरे आंसू उन्हें ठेस पहुंचाएंगे।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत भूमि को हज़ारों साल से इसके वीर सपूतों ने अपने रक्त से सींचा है, जिनकी गौरव गाथाएं आने वाले युगों तक हम सब दोहराते रहेंगे। वर्तमान समय में भी देश की सरहदों की रक्षा के लिए अपने जीवन का समर्पण कर देने वाले वीरों को जब वीरत्व की प्रतिमूर्ति के रूप में पूजता देखते हैं तो पल्लवी की ही तरह गर्व की अनुभूति होती है। शेखावत ने कहा कि अपने संकल्प के रास्ते पर चल देशवासियों की रगों में देशप्रेम की ऊर्जा का वेग दौड़ा देने वाले हमारे शहीदों को बारंबार नमन।

यह भी पढें
शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
राजस्थान में कोरोना संक्रमित की संख्या 3099 पहुंची, पांच की मौत
अलवर : RSS की ओर से मोहनी एकादशी पर सफाईकर्मियों का सम्मान
त्याग की प्रतिमूर्ति हैं शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा की पत्नी : शेखावत
भारत में कोरोना के रिकार्ड 3900 नए मामले, मृतकों की संख्या 1568 पहुंची
कोरोना से विश्व में 35.78 लाख लोग संक्रमित, ढाई लाख से अधिक की मौत
देश के चार राज्यों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 28 हजार के पार
अमरीका में कोविड-19 से हो सकती हैं 1,30,000 से अधिक मौतें : रिपोर्ट
बांदा में बेटी की हत्याकर शव को शौचालय में दफनाने वाली मां अरेस्ट