Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
1568 deaths and 46433 infected with corona in india - Sabguru News
होम Delhi देश के चार राज्यों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 28 हजार के पार

देश के चार राज्यों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 28 हजार के पार

0
देश के चार राज्यों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 28 हजार के पार
523367 deaths and 2767274 lakh infected with corona in india
coronavirus update india reports 3900 fresh covid 19 positive cases tally rises to 46433
1568 deaths and 46433 infected with corona in india

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप देशभर में तेजी से बढ़ रहा है जिसके कारण महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली और तमिलनाडु में कुल 28793 लोग संक्रमित हुए हैं जो देश के सभी मामलों का 60 प्रतिशत से अधिक है। इसके अलावा राजस्थान में कोरोना के मामले तीन हजार का आंकड़ा पार कर गए हैं जबकि मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तीन हजार के करीब पहुंच गयी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 46433 तक पहुंच गयी है जबकि इस महामारी के कारण मरने वालों का आंकड़ा 1568 हो गया है। अब तक 12727 लोगों को स्वस्थ होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

मंत्रालय के अनुसार देश के 32 राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या इस प्रकार है:

राज्य………………..संक्रमित….ठीक हुए….मौत
अंडमान-निकोबार……33………32………..0
आंध्र प्रदेश…………..1650……524………36
अरुणाचल प्रदेश……..1……..1……………0
असम………………..43……32………….1
बिहार………………..528…..130…………4
चंडीगढ़………………102…….21………….1
छत्तीसगढ़……………58…….36………….0
दिल्ली………………4898….1431………64
गोवा………………..7…………7…………..0
गुजरात……………5804……1195………319
हरियाणा………….517……..254………..6
हिमाचल प्रदेश…. 41………..34………….1
जम्मू-कश्मीर……..726……..303…………8
झारखंड……………115………27…………3
कर्नाटक…………..651……..321……….27
केरल……………..500……..462…………4
लद्दाख……………..41…………17………..0
मध्य प्रदेश………2942………798……….165
महाराष्ट्र………….14541……2465……..583
मणिपुर…………….2………….2………….0
मेघालय…………..12………..0…………..1
मिजोरम…………..1…………0…………..0
ओडिशा…………..169………..60………..1
पुड्डुचेरी……………8…………..5………….0
पंजाब…………….1233……….121……….23
राजस्थान……….3061………1394……….77
तमिलनाडु………3550………1409………31
तेलंगाना………….1085………585………29
त्रिपुरा………………29………….2…………..0
उत्तराखंड…………60………..39…………1
उत्तर प्रदेश………2766……..802……….50
पश्चिम बंगाल…..1259……….218……….133
कुल संख्या……..46433…..12727……..1568

यह भी पढें
शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
राजस्थान में कोरोना संक्रमित की संख्या 3099 पहुंची, पांच की मौत
अलवर : RSS की ओर से मोहनी एकादशी पर सफाईकर्मियों का सम्मान
त्याग की प्रतिमूर्ति हैं शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा की पत्नी : शेखावत
भारत में कोरोना के रिकार्ड 3900 नए मामले, मृतकों की संख्या 1568 पहुंची
कोरोना से विश्व में 35.78 लाख लोग संक्रमित, ढाई लाख से अधिक की मौत
देश के चार राज्यों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 28 हजार के पार
अमरीका में कोविड-19 से हो सकती हैं 1,30,000 से अधिक मौतें : रिपोर्ट
बांदा में बेटी की हत्याकर शव को शौचालय में दफनाने वाली मां अरेस्ट