नई दिल्ली। रिपब्लिक टीवी एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार के उच्चतम न्यायालय पहुंचने के एक दिन बाद मंगलवार को अर्नब ने अपने खिलाफ दर्ज नई प्राथमिकी निरस्त करने की गुहार लेकर शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया।
अर्नब ने रज़ा एडुकेशनल वेलफेयर सोसायटी के सचिव इरफान अबुबकर शेख द्वारा अपने खिलाफ दो मई को दायर प्राथमिकी निरस्त करने का अनुरोध शीर्ष अदालत से किया है। शेख ने मुंबई के उपनगरीय इलाका बांद्रा स्थित एक धार्मिक स्थल को लेकर अपमानजनक टिप्पणी कर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले में अर्नब और न्यूज चैनल के दो अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। अर्नब ने प्रज्ञा बघेल के माध्यम से शीर्ष अदालत में याचिका दर्ज की है।
इससे पहले कल महाराष्ट्र सरकार ने शीर्ष अदालत में याचिका दायर करके कहा है कि अर्नब शीर्ष अदालत से गिरफ्तारी से मिले संरक्षण का दुरुपयोग कर रहे हैं। राज्य सरकार ने कहा है कि अर्नब अपने चैनल के कार्यक्रम के माध्यम से मुंबई पुलिस पर दबाव बना रहे हैं।
उसका कहना है कि अर्नब गोस्वामी ने पुलिस नामक संस्था को अपमानित किया है और न्यायालय से अनुरोध है कि वह इस मामले में हस्तक्षेप करे ताकि रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अपने अंतरिम संरक्षण का दुरुपयोग न कर सकें। वह जांच अधिकारियों को डराने की कोशिश कर रहे हैं।
गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ कथित तौर पर अभद्र टिप्पणी करने और नफरत फैलाने वाले बयान देने के आरोप में अर्नब गोस्वामी के खिलाफ छह राज्यों- महाराष्ट्र, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मध्य प्रदेश और जम्मू कश्मीर में कुल 16 प्राथमिकियां दर्ज कराई गई हैं।
अर्नब ने अपनी याचिका में प्राथमिकियों के आधार पर कोई भी दंडात्मक कार्रवाई किए जाने से पुलिस प्रशासन को रोकने और इन प्राथमिकियों को निरस्त करने की मांग पहले से ही कर रखी है, जिस पर उन्हें अंतरिम संरक्षण भी मिला हुआ है।
यह भी पढें
अजमेर : शाम 7 से सुबह 7 बजे तक बाहर निकलने पर प्रतिबंध
राजस्थान में कोरोना संक्रमित की संख्या 3127 पहुंची, पांच की मौत
श्रीगंगानगर में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर युवती के साथ रेप
चूरू में एनआरआई की पत्नी का पीहर में अपहरण कर गैंगरेप
अजमेर : केकडी में शराब से भरा ट्रक पलटा, चालक घायल
अजमेर : घर में घुसकर चोरी करने वाले दो युवक अरेस्ट
लॉकडाउन के कारण अजमेर में फंसे श्रमिक, पर्यटक और तीर्थयात्री कोलकाता पहुंचे
श्रीगंगानगर : नाबालिग भतीजी से रेप के आरोप में चाचा अरेस्ट
हनुमानगढ में युवक का शव मकान में बने कुंड में मिला
इंस्टाग्राम पर ‘ब्वॉयज लॉकर रुम’ ग्रुप बनाकर गंदी बात, युवक अरेस्ट
बॉल पर लगाने को लार की जगह लेने के लिए तैयार हो रहा है वैक्स