Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 47 हजार के करीब,1683 की मौत - Sabguru News
होम Breaking देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 47 हजार के करीब,1683 की मौत

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 47 हजार के करीब,1683 की मौत

0
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 47 हजार के करीब,1683 की मौत
Corona case crosses 1.34 lakh in TamilNadu
coronavirus update india reports 3835 fresh covid 19 positive cases tally rises to 46711
coronavirus update india reports 3835 fresh covid 19 positive cases tally rises to 46711

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है और शनिवार शाम से रविवार तक रिकॉर्ड 3835 नये मामले सामने आने के साथ ही देश में संक्रमितों की संख्या 47 हजार के करीब पहुंच गयी तथा इसके कारण 194 और लोगों की मौत होने से मृतकों की तादाद 1583 हो गयी है।

देश के 32 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के संक्रमण के अब तक कुल 46711 मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें 111 विदेशी मरीज शामिल हैं। कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने के मामलों में भी लगातार वृद्धि हो रही है और पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमित 1399 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ऐसे लोगों की संख्या 13161 पहुंच चुकी है। देश में वर्तमान में कोरोना वायरस के 31967 सक्रिय मामले हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार शाम पांच बजे जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस से सबसे अधिक गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में स्थिति में कोई सुधार हाेता नहीं दिख रहा है और पिछले एक दिन में 1567 नये मामलों के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 14541 पर पहुंच गयी है और इस दौरान 35 और लोगों की मौत के बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 583 हो गयी है। राज्य में 2465 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं।

पश्चिमी राज्य गुजरात पिछले 24 घंटों के दौरान 376 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या के मामलों में दूसरे स्थान पर बना हुआ है। गुजरात में संक्रमितों की कुल संख्या 5804 हो गयी है तथा 29 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 319 पर पहुंच गयी है। राज्य में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़कर 1195 हो गयी है।

इसके बाद देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। पिछले 24 घंटाें में 349 नये मामले दर्ज किये जाने के कारण अब तक कुल 4898 लोग इस महामारी से संक्रमित हुए हैं जबकि मृतकों की संख्या 64 पर ही बनी रही। अब तक कुल 1431 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

कोरोना वायरस से गंभीर रूप से प्रभावित मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 107 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3049 हो गयी है जबकि मरने वालों की संख्या 11 बढ़कर 176 हो गयी है। राज्य में 1000 मरीज ठीक भी हो चुके हैं।

राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान 175 नये मामले सामने आये हैं और इनका आंकड़ा बढ़कर 3061 हो गया। राज्य में इस दौरान छह और मरीजों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 77 हो गयी है। राज्य में 1394 मरीज ठीक हुए हैं।
दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु में 527 नये संक्रमित सामने आये हैं और संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3550 हो गई तथा राज्य में एक और व्यक्ति की मौत के मृतकों का आंकड़ा 31 हो गया है। राज्य में 1409 मरीज अब तक ठीक हुए हैं।

देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में संक्रमण के 127 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2869 हो गई है तथा मृतकों की संख्या आठ बढ़कर 53 हो गयी है। राज्य में अभी तक 944 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

दक्षिणी राज्य आंध्र प्रदेश में 1717 और कर्नाटक में 659 लोग संक्रमित हैं तथा इन राज्यों में क्रमश: 36 और 28 लोगों की मौत हुई है। दक्षिणी राज्य तेलंगाना में संक्रमितों की कुल संख्या 1085 हो गयी और इससे मरने वालों की संख्या 29 ही बनी रही। केरल में 500 लोग संक्रमित हुए और चार लोगों की मौत हुई है।

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में संक्रमितों की संख्या 726 है और आठ लोगों की मौत हुुई है।

इसके अलावा पश्चिम बंगाल में मौतों की संख्या में अचानक हुई वृद्धि के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 133 हो गयी है। इसके अलावा पंजाब में 23, हरियाणा में छह और बिहार में चार, झारखंड में तीन तथा मेघालय, ओडिशा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और असम में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

यह भी पढें
अजमेर : शाम 7 से सुबह 7 बजे तक बाहर निकलने पर प्रतिबंध
राजस्थान में कोरोना संक्रमित की संख्या 3127 पहुंची, पांच की मौत
श्रीगंगानगर में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर युवती के साथ रेप
चूरू में एनआरआई की पत्नी का पीहर में अपहरण कर गैंगरेप
अजमेर : केकडी में शराब से भरा ट्रक पलटा, चालक घायल
अजमेर : घर में घुसकर चोरी करने वाले दो युवक अरेस्ट
लॉकडाउन के कारण अजमेर में फंसे श्रमिक, पर्यटक और तीर्थयात्री कोलकाता पहुंचे
श्रीगंगानगर : नाबालिग भतीजी से रेप के आरोप में चाचा अरेस्ट
हनुमानगढ में युवक का शव मकान में बने कुंड में मिला
इंस्टाग्राम पर ‘ब्वॉयज लॉकर रुम’ ग्रुप बनाकर गंदी बात, युवक अरेस्ट
बॉल पर लगाने को लार की जगह लेने के लिए तैयार हो रहा है वैक्स