नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ग्रुप बनाकर आपत्तिजनक कंटेंट शेयर करने के मामले में दिल्ली पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है।
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने मंगलवार को कहा कि ‘ब्वॉयज लॉकर रुम’ नाम से ग्रुप बनाकर महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने और सामूहिक दुष्कर्म की बात करने के मामले आयोग की ओर से दिल्ली पुलिस और इंस्टाग्राम को नोटिस जारी किया गया था। नोटिस के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर एक युवक को गिरफ्तार किया है और कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है।
उन्होंने कहा कि ये वही लड़के हैं जिन्होंने ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी तथा सामूहिक दुष्कर्म की योजना बना रहे थे। इन लोगों ने कुछ लड़कियों की तस्वीर भी साझा कर उस पर अभद्र टिप्पणी की थी। ऐसे लड़कों को छोड़ा नहीं जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जिन लड़कियों ने इस मामले को उजागर किया वह बहुत बहादुर हैं और महिला आयोग पूरी तरह उनके साथ है। उनके साथ किसी प्रकार की कोई समस्या है या उनको कोई परेशान कर रहा है तो वह महिला आयोग को बताएं उनकी पूरी मदद की जाएगी।
यह भी पढें
अजमेर : शाम 7 से सुबह 7 बजे तक बाहर निकलने पर प्रतिबंध
राजस्थान में कोरोना संक्रमित की संख्या 3127 पहुंची, पांच की मौत
श्रीगंगानगर में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर युवती के साथ रेप
चूरू में एनआरआई की पत्नी का पीहर में अपहरण कर गैंगरेप
अजमेर : केकडी में शराब से भरा ट्रक पलटा, चालक घायल
अजमेर : घर में घुसकर चोरी करने वाले दो युवक अरेस्ट
लॉकडाउन के कारण अजमेर में फंसे श्रमिक, पर्यटक और तीर्थयात्री कोलकाता पहुंचे
श्रीगंगानगर : नाबालिग भतीजी से रेप के आरोप में चाचा अरेस्ट
हनुमानगढ में युवक का शव मकान में बने कुंड में मिला
इंस्टाग्राम पर ‘ब्वॉयज लॉकर रुम’ ग्रुप बनाकर गंदी बात, युवक अरेस्ट
बॉल पर लगाने को लार की जगह लेने के लिए तैयार हो रहा है वैक्स