भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 3049 हो गयी है, जबकि इस संक्रमित बीमारी की वजह से 176 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं इस बीमारी से 1000 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर को लौट चुके हैं।
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से रात्रि में जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना के एक सौ सात नए प्रकरण सामने आए और इनकी संख्या 2942 से बढ़कर 3049 हो गयी। वहीं मृतकों की संख्या 165 से बढ़कर 176 हो गयी।
प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान राजधानी भोपाल सहित इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, खरगौन, धार, रायसेन, खंडवा एवं टीकमगढ़ में कुल 107 नये प्रकरण सामाने आया है।
राज्य में सबसे अधिक संक्रमितों की संख्या इंदौर में हैं, जहां पिछले 24 घंटों में यह आकड़ा 1611 से बढ़कर 1654 हो गया है। इनमें से अब तक 79 की मौत हो चुकी है और स्वस्थ होने वालों की संख्या 468 है। इसके अलावा भोपाल में 563 से बढकर 571 हो गयी। भोपाल में अब तक 16 की मौत हुयी है और 288 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं।
प्रदेश के एक अन्य प्रभावित उज्जैन जिले में संक्रमितों की संख्या 166 से बढ़कर 184 हुयी है। उज्जैन में अभी तक 40 लोगों की मौत हुयी है और स्वस्थ होने वालों की संख्या 26 है। इसके अलावा जबलपुर में 106 नमूने पॉजीटिव मिले, जिनमें से 3 की मौत हुयी है। बारह लोग स्वस्थ होकर घर को लौट गए हैं।
इसके अलावा खरगाेन में 79, रायसेन में 63, धार में 75, खंडवा में 49, होशंगाबाद में 36, मंदसौर में 36, बडवानी में 26, देवास में 26, बुरहानुपर में 34, रतलाम में 16, मुरैना में 17, विदिशा में 13, आगरमालवा में 12, शाजापुर में 07, सागर में पांच, छिंदवाड़ा में पांच, ग्वालियर में पांच, श्योपुर में चार, अलीराजपुर में तीन, शहडोल में तीन, हरदा में तीन, शिवपुरी में दो, टीकमगढ़ में 3, रीवा में दो, अनूपपुर में 3, बैतूल में एक, डिंडोरी में एक, अशोकनगर में एक, पन्ना व सतना में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाए गए हैं।
राज्य के 52 जिलों में से 35 में कोरोना का संक्रमण पहुंच गया है। राज्य सरकार और प्रशासन और अधिक ऐहतियात के साथ इन जिलों में स्थिति नियंत्रित करने में जुटे हुए हैं।
बुलेटिन के अनुसार कोरोना संक्रमित 1632 मरीजों की स्थिति स्थिर बनी हुई जबकि 241 मरीजों की स्थिति गंभीर बतायी गई है।
यह भी पढें
अजमेर : शाम 7 से सुबह 7 बजे तक बाहर निकलने पर प्रतिबंध
राजस्थान में कोरोना संक्रमित की संख्या 3127 पहुंची, पांच की मौत
श्रीगंगानगर में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर युवती के साथ रेप
चूरू में एनआरआई की पत्नी का पीहर में अपहरण कर गैंगरेप
अजमेर : केकडी में शराब से भरा ट्रक पलटा, चालक घायल
अजमेर : घर में घुसकर चोरी करने वाले दो युवक अरेस्ट
लॉकडाउन के कारण अजमेर में फंसे श्रमिक, पर्यटक और तीर्थयात्री कोलकाता पहुंचे
श्रीगंगानगर : नाबालिग भतीजी से रेप के आरोप में चाचा अरेस्ट
हनुमानगढ में युवक का शव मकान में बने कुंड में मिला
इंस्टाग्राम पर ‘ब्वॉयज लॉकर रुम’ ग्रुप बनाकर गंदी बात, युवक अरेस्ट
बॉल पर लगाने को लार की जगह लेने के लिए तैयार हो रहा है वैक्स