मुंबई। शिवसेना ने महाराष्ट्र विधान परिषद की नौ सीटों के द्विवार्षिक चुनावों के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को नामित किया है। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया की ठाकरे के अलावा, पार्टी ने विधान परिषद की उपाध्यक्ष डॉक्टर नीलम गोरहे का भी नाम प्रस्तावित किया है।
गौरतलब है की ठाकरे परिवार के सदस्य एवं उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे ने चुनाव में पहली बार हिस्सा लेते हुए वर्ली विधानसभा सीट से सफलतापूर्वक चुनाव लड़ा था और वर्तमान में पर्यावरण और पर्यटन मंत्री हैं।
ठाकरे जिन्होंने 28 नवंबर को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी वे राज्य विधानसभा के किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं। ठाकरे के लिए 27 मई तक निर्वाचित होना अनिवार्य है|
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के अनुरोध के बाद चुनाव आयोग ने चार मई को चुनावों को अधिसूचित किया और यदि आवश्यक हो तो मतदान 21 मई को और पूरी चुनाव प्रक्रिया 26 मई तक संपन्न कराने की घोषणा की।
विधान परिषद की नौ सीटें 24 अप्रैल को खाली हो गईं लेकिन इससे पहले तीन अप्रैल को चुनाव आयोग ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर सभी चुनाव अगले आदेश तक के लिए टाल दिया था। निवर्तमान सदस्य में डॉक्टर नीलम गोरहे, चंद्रकांत रघुवंशी, हेमंत टाकले, किरण पावस्कर, आनंद ठाकुर, स्मिता वाघ, पृथ्वीराज देशमुख, अरुण अड़साद और हरीश राठौड़ शामिल हैं |
यह भी पढें
अजमेर : शाम 7 से सुबह 7 बजे तक बाहर निकलने पर प्रतिबंध
श्रीगंगानगर में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर युवती के साथ रेप
चूरू में एनआरआई की पत्नी का पीहर में अपहरण कर गैंगरेप
अजमेर : केकडी में शराब से भरा ट्रक पलटा, चालक घायल
अजमेर : घर में घुसकर चोरी करने वाले दो युवक अरेस्ट
लॉकडाउन के कारण अजमेर में फंसे श्रमिक, पर्यटक और तीर्थयात्री कोलकाता पहुंचे
श्रीगंगानगर : नाबालिग भतीजी से रेप के आरोप में चाचा अरेस्ट
हनुमानगढ में युवक का शव मकान में बने कुंड में मिला
इंस्टाग्राम पर ‘ब्वॉयज लॉकर रुम’ ग्रुप बनाकर गंदी बात, युवक अरेस्ट
बॉल पर लगाने को लार की जगह लेने के लिए तैयार हो रहा है वैक्स