अजमेर। राजस्थान के अजमेर जिले में अब कोरोना संक्रमण पोजिटिव के मामले दरगाह थाना क्षेत्र से निकलकर जिले के अन्य क्षेत्रों में भी फैलते देखकर जिला व पुलिस प्रशासन के साथ साथ चिकित्सा महकमे की भी चिंता बढ गई हैै।
दरगाह क्षेत्र से बाहर आए दो नए पोजिटिव मामला सामने आया है। इनमें एक किशनगढ़ के गुडली गांव से जुड़ा है और दूसरा अजमेर के पुलिस लाइन लोहाखान नई बस्ती क्षेत्र से जुड़ा है। इन दोनों मरीजों के सामने आने के बाद क्षेत्र को सील करने की कार्यवाही की जा रही है तथा सैंपल लेने की कवायद जारी है।
लोहाखान टेंपों स्टेंड के पास किराए का मकान लेकर रहने वाला कोरोना पोजिटिव संक्रमित पाया गया शख्स खुद एक नर्सिग कर्मी है। वह लगातार जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के आईसीयू में ड्यूटी पर रहा। बीच बीच में वह अपने लोहाखान वाले रूम पर आता रहा है। मंगलवार को भी उसका रूम पर कपडे लेने आना बताया जा रहा है। सैम्पल जांच में नर्सिंगकर्मी के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई।
फिलहाल मेडीकल टीम ने पूरे इलाके में जांच शुरू कर दी है तथा नर्सिगकर्मी साजिद की कनेक्टिविटी खंगाली जा रही है। नर्सिंग कर्मी होने के कारण यहां विशेष सतर्कता भी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
सूत्रों ने बताया कि कल शाम ब्यावर के कसाबान मोहल्ला क्षेत्र से एक युवक के पांजिटीव आने के बाद प्रशासन ने क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया है और घर घर सर्वे की कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है। अजमेर शहर के आंकड़ों की बात करें तो अब तक 181 पोजिटिव मरीज सामने आए है और दो की मृत्यु हो चुकी है तथा करीब 50 रिकवर हुए हैं।
तीसरी बार रिपोर्ट पोजिटिव आने से ब्यावर में दहशत
अजमेर जिले के ब्यावर उपखंड में बुधवार को एक जमाती की रिपोर्ट पोजिटिव आने से जिला एवं पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस के अनुसार यह जमाती दिल्ली से ही लौटा था और राजकीय अमृतकौर अस्पताल में इलाज चल रहा था। पूर्व में इसकी दो रिपोर्ट नेगेटिव आने के चलते सबने राहत की सांस ली थी लेकिन आज आई तीसरी रिपोर्ट पोजिटिव आ जाने से दहशत की स्थिति बन गई।
इस मरीज को तुरंत अजमेर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय शिफ्ट किया गया और जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा तथा पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने ब्यावर पहुंचकर हालातों का जायजा लिया। ब्यावर से अब तक कुल छह मरीज पोजिटिव आ चुके हैं। सबसे पहला पोजीटिव मरीज रूपनगर से ही आया था जो कि जमाती था और आज आया मरीज भी इसका साथी और जमाती निकला।
यह भी पढें
अजमेर के दरगाह थाना क्षेत्र के बाद लोहाखान तक पहुंचा ‘कोरोना’
राजस्थान में कोरोना संक्रमित की संख्या 3193, एक की मौत
कांस्टेबल पत्नी की हत्या करने वाला हेड कांस्टेबल ने खुद को गोली मारी
देश के चार राज्यों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 30 हजार के पार
पेट्रोल पर 10 रुपए और डीजल पर 13 रुपए उत्पाद शुल्क बढ़ा
पीपल पूर्णिमा पर लगा कोरोना का ‘ग्रहण’
देश में कोरोना के रिकार्ड 2958 नए मामले, मृतकों की संख्या बढकर 1694
ब्रिटेन में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या इटली से अधिक
कोरोना से विश्व में 36.62 लाख संक्रमित, 2.57 लाख की मौत