Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर का अग्रवाल समाज कर रहा गौशवंश और पशु पक्षियों की सेवा - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर का अग्रवाल समाज कर रहा गौशवंश और पशु पक्षियों की सेवा

अजमेर का अग्रवाल समाज कर रहा गौशवंश और पशु पक्षियों की सेवा

0
अजमेर का अग्रवाल समाज कर रहा गौशवंश और पशु पक्षियों की सेवा

अजमेर। कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन के बीच अग्रवाल समाज अजमेर की ओर से पशु पक्षियों के लिए किए जाने वाला सेवा कार्य के तहत बुधवार को श्री पुष्कर गौ आदि पशुशाला व सीता गौशाला में हरा चारा व गुड़ तथा कबूतर शाला में चुग्गे के लिए मक्का के दाने की बोरी डलवाई गई। जगह जगह पानी के परिंडे लगाने का कार्यक्रम भी जारी रहा।

अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि लॉकडाउन के कारण गौशालाओं व कबूतर शाला में हो रही परेशानी को देखते हुए अग्रवाल समाज ने बीते माह पशु पक्षियों के चारे, दाने तथा पानी की व्यवस्था का सेवाकार्य हाथ में लिया था।

समाज के आव्हान पर बुधवार को प्रमुख समाजसेवी कमलकिशोर गर्ग व कमलादेवी गर्ग की ओर से श्री पुष्कर गौ आदि पशुशाला पुष्कर रोड अजमेर में मौजूद गौवंश के लिए एक टेम्पू हरा चारा तथा गंज स्थित कबूतर शाला में एक बोरी मक्का दाना डाला गया। इसी प्रकार श्री भावेश मंगल व प्रियंका मंगल की ओर से आशागंज स्थित सीता गौशाला में 305 गौधन के लिए भी चारा व गुड़ डलवाया गया।

अग्रवाल समाज अजमेर के माध्यम से प्रमुख समाजसेवी अग्र बन्धुओं ने अजमेर की विभिन्न गौशालाओं में गौवंश के लिए गत 22 दिनों में 22 टेम्पू (लगभग 130 क्विंटल) हरा चारा तथा कबूतर शाला गंज, बजरंगगढ़ के पास व लवकुश गार्डन के पास नियमित रूप से मक्का दाना डलवाया जा रहा है। एक वरिष्ठ समाजसेवी ने सीता गौशाला की गौमाताओं के लिए चारा, कुट्टी बाटा आदि की व्यवस्था के लिए 5 हजार रुपए का चेक भेंट किया है।

इसके अलावा पानी के लिए जगह जगह मिट्टी के परिंडे लगाने का कार्य भी प्रारम्भ किया जा चुका है तथा समाज के सभी सदस्यों से अपने अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा मिट्टी के परिंडे लगाने का आग्रह किया गया है। यह सभी सेवा कार्य लॉकडाउन तक निरंतर जारी रहेंगे। अग्रवाल ने समाज बंधुओं से लॉकडाउन के दौरान गौमाता, कबूतरों, वानरों, पशु पक्षियों के भोजन पानी के लिए ज्यादा से ज्यादा सेवाकार्य करने का आग्रह किया है।

लॉकडाउन में गोवंश को चारा खिलाया

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस में लॉकडाउन में पशु सेवा के अंतर्गत बुधवार को पंचशील स्थित कांजी हाउस में अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन के नेतृत्व में गौवंश को एक ट्रॉली हरा चारा एवं गुड़ खिलाया गया।

इस अवसर पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव शिव कुमार बंसल, सचिव सागर मीणा, कांग्रेस सेवा दल के पूर्व अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल, राजकुमार गर्ग, शैलेश गुप्ता, प्रवीण अग्रवाल, प्रेम सिंह गौड आदि ने सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए गोवंश को हरा चारा खिलाया।

1800 से अधिक भोजन पैकेट का वितरण

करोना वायरस संकट के चलते बुधवार को अपनाघर भोजनालय, दोस्त दुनिया ग्रुप की ओर से लगभग 1800 से अधिक भोजन पैकट बनाकर विभिन्न स्थानों पर जरूरतमंदों को वितरित किए गए। इसके अलावा 550 किलो आटा, चावल, दाल आदि सामग्री लोकेश खण्डेलवाल एवं क्षेत्रीय भामाशाहों के माध्यम से कर्फ्यू क्षेत्र, घुमन्तू परिवारों और जरूरतमंदों को सहयोग के रूप में प्रदान किया गया।

यह भी पढें
अजमेर : लाॅकडाउन में रक्तदान कर जीवनदाता ग्रुप बांटी खुशी
अजमेर में अवैध बीयर के दो कार्टून ले जाती युवती अरेस्ट
चित्तौडगढ : अवैध संबंधों में बाधा बने भाई की हत्या, पत्नी व भाई अरेस्ट
राजस्थान में कोरोना संक्रमित की संख्या 3344 पहुंची, तीन की मौत
जोधपुर में कोरोना के बढ़ते मामलों पर सांसद शेखावत ने सीएम पर साधा निशाना
कांग्रेस सरकार के तुगलकी फरमानों से जनता चिंतित : सिरोही भाजपा
निम्बाहेड़ा में नौ कोरोना संक्रमित हुए निगेटिव, भदेसर में मिला नया मरीज
अजमेर का अग्रवाल समाज कर रहा गौशवंश और पशु पक्षियों की सेवा
टोंक के मालपुरा में दो समुदायों के बीच पत्थरबाजी, छह व्यक्ति घायल