Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Curfew imposed in entire Rampura gram panchayat after covid positive case detected - Sabguru News
होम Breaking सिरोही की रामपुरा ग्राम पंचायत में कर्फ्यू, मुख्यालय पर इन ज्रगह बेरिकेडिंग

सिरोही की रामपुरा ग्राम पंचायत में कर्फ्यू, मुख्यालय पर इन ज्रगह बेरिकेडिंग

0
सिरोही की रामपुरा ग्राम पंचायत में कर्फ्यू, मुख्यालय पर इन ज्रगह बेरिकेडिंग
सिरोही जिला मुख्यालय के अनादरा चौराहे से रामपुरा नवाखेड़ा जाने वाले मार्ग पर की गई बेरिकेडिंग
सिरोही जिला मुख्यालय के अनादरा चौराहे से रामपुरा नवाखेड़ा जाने वाले मार्ग पर की गई बेरिकेडिंग
सिरोही जिला मुख्यालय के अनादरा चौराहे से रामपुरा नवाखेड़ा जाने वाले मार्ग पर की गई बेरिकेडिंग

सबगुरु न्यूज सिरोही। ग्रीन जोन में शामिल सिरोही जिले की रामपुरा ग्राम पंचायत के मजरा नवाखेड़ा में गुरुवार को पहला कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है। जिला मजिस्ट्रेट ने कोरोना महामारी का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए रामपुरा ग्राम पंचायत में कर्फ्यू लगा दिया है। नवखेड़ा मजरा और रामपुरा ग्राम पंचायत जिला मुख्यालय से सटी होने के कारण सिरोही शहर कोतवाली की सीमा में आते हैं।

जिला कंट्रोल रूम के अनुसार नवखेड़ा रामपुरा ग्राम पंचायत में पड़ता है। ऐसे में रामपुरा ग्राम पंचायत सीमा में कर्फ्यू लगाया गया है। जिला कलेक्टर के आदेश के अनुसार इन ग्राम की राजस्व सीमा की परिधि में निवासरत समस्त व्यक्ति अपने आवास से बाहर आवागमन नहीं करेंगे।इस क्षेत्र को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित किया है।

आदेश में बताया गया है कि चिकित्सा सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से दैनिक आवश्यकताओं से सम्बंधित किराणा, जनरल स्टोर एवं सब्जी मंडी आदि आगामी आदेशों तक बंद रहेगी। वाहनों का आवागमन भी प्रतिबंधित रहेगा। राजकीय अधिकारी व कर्मचारी के आवागमन के साधन उपयोग में लिए जाने के लिए अधिकृत होंगे।

इस क्षेत्र में पुलिस विभाग द्वारा निर्धारित एंट्री पॉइंट पर चिकित्सा विभाग द्वारा टीम नियुक्त की जाएगी, जो ये निश्चित करेगी कि बिना स्क्रीनिंग के कोई भी व्यक्ति इस क्षेत्र में प्रवेश और निर्गम न करे। ये प्रतिबन्ध अंतिम संस्कार, बीमार व्यक्ति एवं चिकित्सा संबंधित आपात स्थिति से प्रभावित व्यक्तियों पर लागू नहीं होगा।

इस क्षेत्र के समस्त चिकित्सालय एवं चिकित्सा सेवाओं से जुड़े हुए व्यक्ति व संस्थान इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। आदेश में जिला मजिस्ट्रेट ने हिदायत दी है कि इस क्षेत्र के व्यक्ति द्वारा इस आदेश की पालना करने एवं अवहेलना करने पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

सिरोही पुलिस लाइन के पीछे रामपुरा मार्ग पर जाने वाले लोगों से पूछताछ और निर्देश करते पुलिस कर्मी।
सिरोही पुलिस लाइन के पीछे रामपुरा मार्ग पर जाने वाले लोगों से पूछताछ और निर्देश करते पुलिस कर्मी।

जिला मुख्यालय से महज दो किलीमीटर दूर

रामपुरा ग्राम पंचायत के जिस मजरा नवखेड़ा में गुरुवार को सिरोही जिले का पहला कोरोना पोजिटिव मामला आया है वो सिरोही जिला मुख्यालय की सिरोही नगर पालिका सीमा से सटा हुआ है। जिला मुख्यालय से महज दो किलोमीटर दूर है। इस ग्राम पंचायत क्षेत्र से अंगौर, डोडुआ, कालंद्री का रास्ता जाता है।

सिरोही जिला मुख्यालय पर रामपुरा मार्ग पर पड़ने वाली शांति नगर कॉलोनी के रामपुरा पर खुलने वाली सड़क पर लगाई गई बेरिकेडिंग।
सिरोही जिला मुख्यालय पर रामपुरा मार्ग पर पड़ने वाली शांति नगर कॉलोनी के रामपुरा पर खुलने वाली सड़क पर लगाई गई बेरिकेडिंग।

जिला मुख्यालय से इस तरफ जाने वाले रास्ते पर बेरिकेडिंग

रामपुरा ग्राम पंचायत सिरोही नगर पालिका की सीमा से सटी हुई है। यही नहीं ये भले ही ग्राम पंचायत है लेकिन इसकी पेरिफेरी भी सिरोही नगर पालिका ही आती है। यानी कि कोलोनाइजेशन के लिए सिरोही नगर पालिका में इसके कई क्षेत्र का 90 बी की कार्रवाई की जाती है। जिला मुख्यालय से पास होने के कारण पुलिस लाइन से रामपुरा तथा अनादरा चौराहे से रामपुरा जाने वाले रास्ते पर बेरिकेड्स लगाकर लोगों को वहां जाने से रोक दिया गया है।

सिरोही की शांति नगर कॉलोनी और पुलिस लाइन के दक्षिण दिशा की सड़क और प्रवेश द्वार से भी आवाजाही बन्द कर दी गई है। रामपुरा कालंद्री मार्ग पा पड़ने वाले अणगौर, डोडुआ, कालंद्री जाने वाले लोगों को गोयली, जावाल, बरलूट या गोयली पाडीव मार्ग से भेजा जा रहा है।

रामपुरा गांव के स्थाई निवासी जो कर्फ्यू लगने से पहले सुबह गांव से निकल गए था उन्हें फिर गांव से बाहर नहीं आने की हिदायत देकर गांव की सीमा में प्रवेश दिया जा रहा है, लेकिन रामपुरा में मिलने और सामान्य काम के लिए जाने वाले लोगों को पुलिस लाइन और अनादरा चौराहे पर लगाई गई बेरिकेडिंग से ही वापस भेज दिया जा रहा है।

यह भी पढें
अजमेर में कोरोना संक्रमितों का आंकडा 182 पहुंचा, 3 की मौत
राजस्थान में कोरोना संक्रमित की संख्या 3355 पहुंची, दो की मौत
सिरोही की रामपुरा ग्राम पंचायत में कर्फ्यू, मुख्यालय पर इन ज्रगह बेरिकेडिंग
सिरोही में सामने आया पहला कोरोना पॉजिटिव मामला
रसायन संयंत्र में गैस रिसाव से 5 की मौत, सैकडों लोग अस्पताल में भर्ती
सबगुरु राशिफल : 7 मई गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव
प्रयागराज में गता रेतकर एक परिवार के तीन लोगों की हत्या
कुशीनगर : अवसाद में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या