Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
1783 deaths and 52952 infected with corona in india - Sabguru News
होम Breaking भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 हजार से पार

भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 हजार से पार

0
भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 हजार से पार
coronavirus update india recorded 52633 fresh covid 19 positive cases total number rises to 2512245
coronavirus update india recorded 3591 fresh covid 19 positive cases total number rises to 52952
1783 deaths and 52952 infected with corona in india

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ महामारी से संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान 3591 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 50 हजार से अधिक हो चुकी है और इसी अवधि में 89 मरीजों की मौत के बाद अब तक कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 1783 हो गयी है।

देश के विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के अब तक कुल 52952 मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें 111 विदेशी मरीज शामिल हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 1084 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ऐसे लोगों की संख्या 15267 पर पहुंच गयी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है। कोरोना से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में हालात लगातार चिंताजनक होते जा रहे है और पिछले एक दिन में एक हजार से अधिक 1233 नए मामलों के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 16758 पर पहुंच गयी है और इस दौरान 34 और लोगों की मौत के बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 651 हो गयी है। वहीं राज्य में 3094 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं।

गुजरात में पिछले 24 घंटों के दौरान 380 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या के मामलों में दूसरे स्थान पर बना हुआ है। गुजरात में संक्रमितों की कुल संख्या 6625 हो गयी है तथा 28 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 396 पर पहुंच गयी है तथा 1500 लोग ठीक होकर अस्पताल से घर लौट गए हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी हालात चिंताजनक बने हुए हैं और पिछले 24 घंटाें में 328 नये मामले दर्ज किये जाने के कारण अब तक कुल 5532 लोग इस महामारी से संक्रमित हुए हैं। दिल्ली में इस संक्रमण से एक और मरीज की मौत के साथ मरने वालों का आंकड़ा 65 पहुंच गया है। जबकि अब तक कुल 1542 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

वहीं राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान 159 नये मामले सामने आये है और इनका आंकड़ा बढ़कर 3317 हो गया। राज्य में संक्रमण से तीन और लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 92 हो गई है। तमिलनाडु में 771 नये संक्रमित मामले सामने आये है और संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4829 हो गई तथा अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है। मध्य प्रदेश में इस वायरस की चपेट में अब तक 3138 लोग आ चुके है तथा पिछले 24 घंटों के दौरान 11 और संक्रमितों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 185 हो गयी है और 1099 लोग ठीक हो चुके हैं।

देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में 118 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2998 हो गई है तथा कोरोना से चार और लोगों की मौत के साथ ही मरने वालों की संख्या 60 हो गयी है। वहीं राज्य में अभी तक 1130 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

तेलंगाना में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 11 नये मामले सामने आये और कुल संक्रमितों की संख्या 1107 हो गयी तथा मृतकाें की संख्या में कोई इजाफा नहीं हुआ और यह संख्या 29 पर बनी हुई है। जबकि 628 मरीज इस वायरस से ठीक हो गए हैं। केरल में इस अवधि में एक और नया मामला सामने आया है और संक्रमितों की संख्या 503 हो गई है और मृतकों की संख्या में काई बढ़ोतरी नहीं हुई है यह संख्या चार पर बनी हुई है।

दक्षिण भारतीय राज्य आंध्र प्रदेश में 1777 और कर्नाटक में 693 लोग संक्रमित हैं तथा इन राज्यों में कोरोना से मरने वालों की संख्या क्रमश: 36 और 29 पर ही स्थिर है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में संक्रमितों की संख्या 775 हो गई है और कोरोना संक्रमण से मृतकों की संख्या में कोई इजाफा नहीं हुआ यह संख्या आठ पर बनी हुई है। पश्चिम बंगाल में 144, इसके अलावा पंजाब में 27, हरियाणा में सात और बिहार में चार, झारखंड में तीन, हिमाचल प्रदेश और ओडिशा में दो-दो तथा मेघालय, असम और चंड़ीगढ में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

यह भी पढें
मुंबई : कोरोना वायरस अस्पताल में भर्ती मरीजों के पास रखें हैं शव!
ललितपुर में भतीजी से रेप कर गर्भवती करने वाला चाचा अरेस्ट
सीएम त्रिवेन्द्र रावत की मौत की अफवाह फैलाने वाला अरेस्ट
हल्द्वानी में यौन शोषण के सनसनीखेज मामले में जीरो प्राथमिकी दर्ज
‘लिव इन रिलेशनशिप‘ में रही लड़की की रहस्यमय मौत : पिता समेत 6 पर हत्या का मामला दर्ज
गैस रिसाव, आरआर वेंकटपुरा इलाके में हृदयविदारक दृश्य
दिल्ली में शराब बिक्री के लिए शुरू ई-टोकन सिस्टम
गुजरात-राजस्थान की सीमा पर वाहनों और पास धारकों का हुजूम फंसा
सूरत में श्रमिक विशेष ट्रेन को झंडी दिखाने पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष को पुलिस ने पकडा