सिरोही। नवाखेड़ा में कोरोना पॉजिटिव मिले युवक का उपचार राजकीय महाविद्यालय में बनाये गए कोरोना वार्ड में चल रहा है। हालांकि इसे लेकर वहां कार्यरत महाविद्यालय स्टाफ में चिंता है, लेकिन सीएमएचओ डॉ राजेश कुमार का दावा है कि वहां कार्यरत स्टाफ के लिए सुरक्षा के पूरे इंतेजाम हैं। पीड़ित के चेकअप के लिए चिकित्सक दो बार जा रहे हैं, मेडिकल स्टाफ भी जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जयपुर और जोधपुर से मार्गदर्शन लेकर उसका उपचार शुरू कर दिया गया है। वैसे वहीं पर कोरेण्टाइन वार्ड भी है, ऐसे में शौचालय, स्नान, भोजन और पानी की अलग व्यवस्था में विशेष सजगता बरतने की आवश्यकता है। गुरुवार रात को जो टेस्ट रिपोर्ट्स आई हैं, उनमे सभी नेगेटिव आई हैं।
-लक्षण नहीं दिख रहे
सीएमएचओ ने बताया कि युवक में कोरोना के लक्षण नहीं दिख रहे हैं यानि वो ए-सिम्पटमेटिक है। ऐसे में उसका उपचार यहीं शुरू कर दिया गया है। उसे जोधपुर नहीं भेजा गया है। उनका दावा है कि चिकित्सक नियमित रूप से उसे देखने जा रहे हैं। ए-सिम्पटेमेटिक होने से जोधपुर से यहीं उपचार शुरू करने के निर्देश मिले हैं। उनके बताये अनुसार 4 मेडिसिन से ट्रीटमेंट शुरू कर दिया गया है।
-वहां सब्जी के व्यवसाय से जुड़ा था
पीड़ित युवक अहमदाबाद में सब्जी बेचने के व्यवसाय से जुड़ा था। पीड़ित की जो हिस्ट्री निकली है उसके अनुसार ये छह लोग अहमदाबाद में साथ रहते थे। उनमे से एक के मामा की सब्जी बेचने के लिए मूवमेंट ज्यादा था। उसी दौरान उसे संक्रमण हुआ होगा। उससे ये युवक भी संक्रमित हो गया।
-21 लोगों की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री
अहमदाबाद से निजी बस से उतरकर घर जाने के बाद इस युवक के सम्पर्क में 21 लोगों के आने की जानकारी मिली है। इन लोगों के सेम्पल लिए हैं। जिनमे पीड़ित के माता पिता क्लोज कॉन्टेक्ट वाले हैं। इसके अलावा बस में ये युवक जिस युवक के साथ बैठकर सिरोही आया था उसका भी सेम्पल ले लिया है। इन्हें आइसोलेट भी कर दिया गया है।
यह भी पढें
महाराष्ट्र में दर्दनाक हादसा : मालगाड़ी से कट कर 15 मजदूरों की मौत
अजमेर में दो नए कोरोना पाॅजिटिव मरीज, आंकडा बढकर 189
राजस्थान में कोरोना संक्रमित की संख्या 3453 पहुंची, एक मौत
इस कारण सिरोही में शुरू किया गया कोरोना पीड़ित का उपचार
अजमेर : नशे की हालत में धमका रहे थे खाकी वर्दी वाले, वीडियो वायरल
हिना में काम करना चाहती थी करिश्मा कपूर