सिरोही। राजस्थान के अब तक कोरोना वायरस से अछूते रहे सिरोही जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद से हडकंप मचा हुआ है। संक्रमित मरीज को राजकीय महाविद्यालय स्थित कोरोना हॉस्पिटल एक्सटेंशन में रखा गया था। चिकित्सा मंत्री के निर्देश पर पीड़ित को मुख्य चिकित्सालय में कोविड पॉजिटिव पुरूष वार्ड में शिफ्ट किया।
सबगुरु न्यूज ने भी शुक्रवार सुबह ‘इस कारण सिरोही में शुरू किया गया कोरोना पीड़ित का उपचार’ उपचार शीर्षक से खबर प्रकाशित कर प्रशासन का ध्यान इस ओर दिलाया था। नवखेड़ा में पॉजिटिव पाए गए पीड़ित को संदिग्ध मानते हुए पहले राजकीय महाविद्यालय के कोरेण्टाइन सेंटर में आइसोलेशन में रखा गया। जब इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो भी इसे यहीं रखा गया। यहां पर दूसरे कमरों में बाहर से आए संदिगधों को कोरेण्टाइन किया हुआ है। ऐसे में वहां कार्यरत कर्मिको में भी चिंता थी।
कोरोना पॉजिटव मरीजों के लिए मुख्य चिकित्सालय भवन में कोरोना पॉजिटव वार्ड बनाया हुआ है। उनके लिए एंट्री आदि सबकुछ अलग से की हुई है। उस क्षेत्र में कोई भी आ जा नहीं सकता है। ऐसे सुरक्षित और आईसोलेटेड क्षेत्र को छोड़कर कॉलेज में रखने से दूसरे नेगेटिव संदिग्धों को भी संक्रमण का खतरा था। यूं सीएमएचओ ने कॉलेज वाले क्षेत्र को भी सुरक्षित बताया था। लेकिन, जिस तरह की कोविड प्रोटोकॉल में निर्देश थे वैसी व्यवस्थाओं का अभाव अवश्य था।
इस संदर्भ में विधायक संयम लोढ़ा ने चिकित्सा मंत्री से बात करके बताया कि राजकीय महाविद्यालय सिरोही में बनाए गए कोरेन्टाईन वार्ड में कोरोना पॉजीटिव मरीज को गुरुवार से ही रखा गया है। इसके कुछ कमरों में अन्य कोरेन्टाईन नागरिक भी हैं। उन्होंने बताया कि उक्त पॉजीटिव मरीज के द्वारा अन्य कोरेन्टाईन नागरिकों के साथ टॉयलेट एवं पेयजल सुविधा का समान उपयोग किया जा रहा है।
इस संबंध में कॉलेज प्रशासन ने चिकित्सा विभाग को सूचित भी किया लेकिन गाईडलाईन का हवाला देकर कोरोना पॉजीटिव मरीज को कोरेन्टाईन नागरिकों के कैम्पस में ही रख दिया गया। उन्होंने बताया कि कई छात्र इग्नोयू व कोटा ओपन की जानकारी के लिए भी राजकीय महाविद्यालय सिरोही में आते रहते हैं।
इस पर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने सिरोही जिला कलक्टर भगवती प्रसाद को फोन किया जिसके बाद उक्त कोरोना संक्रमित मरीज को जिला चिकित्सालय के कोरोना पॉजीटिव मेल वार्ड में स्थानान्तरित किया गया।
यह भी पढें
अजमेर : नसीराबाद शहर जीरो मोबिलिटी क्षेत्र, जाटिया व आसपास भी कर्फ्यू
अजमेर : एक दिन में 11 कोरोना संक्रमित केस, सैंपलिंग की तेज
फिरोजाबाद में लाॅकडाउन के बीच महिला का सड़क पर प्रसव
औरैया में पिता ही निकला पुत्री का हत्यारा, गढी सुसाइड की कहानी
सिरोही : बेकाबू इनोवा ने कार को मारी टक्कर, छह लोगों की मौत
फीस जमा नहीं होने पर स्कूल नहीं काटें किसी विद्यार्थी का नाम : गहलोत
पॉजिटिव मरीज को कोरोना पॉजिटिव वार्ड में किया शिफ्ट, सबगुरु न्यूज ने भी करवाया था ध्यानाकर्षण
आबूरोड शहर में कंटेन्मेंट और बफर जोन निर्धारित, इन इलाकों में कर्फ्यू
CBSE 10वीं और 12वीं बोर्ड के शेष पेपर एक से 15 जुलाई के बीच
सबगुरु न्यूज द्वारा ध्यानाकर्षण…