अजमेर। राजस्थान के अजमेर जिले में कोरोना संक्रमित पोजिटिव मरीजों के ग्यारह मामले सामने आने के बाद चिकित्सा विभाग ने सैंपलिंग की कार्यवाही तेज की है।
शुक्रवार को आए 11 मामले कल 460 मरीजों के सैंपल लेने के बाद उजागर हुए और वर्तमान में कोरोना वार्ड में कुल 198 पोजिटिव मरीज भर्ती है जिनमें अजमेर के अलावा एक नागौर, एक पाली तथा दो जयपुर जिलों के शामिल है। आज भी 179 मरीज जांच के दायरे में चल रहे हैं।
सामूहिक चिकित्सालय संघ के नियंत्रक डॉ. वीर बहादुर सिंह ने बताया कि अस्पताल से शुक्रवार को पांच मरीजों को कोरोना मुक्त कर कोरोंटाइन सेंटर भेजा गया है। अब तक कुल 69 मरीज कोरोना मुक्त कर भेजे जा चुके है। उन्होंने कहा कि जिले में जहां भी पोजिटिव मरीज आ रहे हैं वहां संक्रमित मरीजों की विस्तृत जानकारी एकत्र करने का काम तेजी से चल रहा है।
यह भी पढें
अजमेर : नसीराबाद शहर जीरो मोबिलिटी क्षेत्र, जाटिया व आसपास भी कर्फ्यू
अजमेर : एक दिन में 11 कोरोना संक्रमित केस, सैंपलिंग की तेज
फिरोजाबाद में लाॅकडाउन के बीच महिला का सड़क पर प्रसव
औरैया में पिता ही निकला पुत्री का हत्यारा, गढी सुसाइड की कहानी
सिरोही : बेकाबू इनोवा ने कार को मारी टक्कर, छह लोगों की मौत
फीस जमा नहीं होने पर स्कूल नहीं काटें किसी विद्यार्थी का नाम : गहलोत
पॉजिटिव मरीज को कोरोना पॉजिटिव वार्ड में किया शिफ्ट, सबगुरु न्यूज ने भी करवाया था ध्यानाकर्षण
आबूरोड शहर में कंटेन्मेंट और बफर जोन निर्धारित, इन इलाकों में कर्फ्यू
CBSE 10वीं और 12वीं बोर्ड के शेष पेपर एक से 15 जुलाई के बीच