Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कोरोना से विश्व भर में लाखों लोग संक्रमित, नहीं थम रहा मौतों का सिलसिला - Sabguru News
होम Breaking कोरोना से विश्व भर में लाखों लोग संक्रमित, नहीं थम रहा मौतों का सिलसिला

कोरोना से विश्व भर में लाखों लोग संक्रमित, नहीं थम रहा मौतों का सिलसिला

0
कोरोना से विश्व भर में लाखों लोग संक्रमित, नहीं थम रहा मौतों का सिलसिला

बीजिंग/जिनेवा/नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप थमने का नाम ही नहीं ले रहा है और इससे विश्वभर के अधिकतर देशों में अब तक 2,68,340 लोग काल का ग्रास बन चुके हैं तथा 383,5107 लोग संक्रमित हुए हैं।

भारत में भी कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और यह 50 हजार के आंकड़े को पार कर चुका है। संक्रमण के 50 हजार से अधिक मामलों वाले विश्व भर के देशों में भारत अब 14वें स्थान पर है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इस संक्रमण से अब तक 56,342 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 1886 लोगों की मौत हुई है। देश में अब तक 16,540 लोग इसके संक्रमण से पूरी तरह ठीक भी हो चुके हैं।

मॉस्को में कोरोना का कहर, 1010 संक्रमितों की मौत

मॉस्को। रूस की राजधानी मॉस्को में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ के कहर से 54 लोगों की मौत हो गयी जिसके बाद अकेले मास्कों में मृतकों की संख्या बढ़कर 1010 हो गई।

मॉस्कों कोरोना वायरस के प्रसार का केंद्र जैसा बन गया है। प्रतिक्रिया केंद्र ने एक बयान जारी कहा कि मॉस्कों में नमोनिया और अन्य बीमारियों समेत कोरोना से ग्रसित 54 और लोगों की मौत हो गयी है। केंद्र ने बताया कि यह पिछले नौ दिनों में सबसे अधिक दैनिक मौत का आंकड़ा है।

कोराेना: कुवैत में 20 दिन का लॉकडाउन

कुवैत सिटी। कुवैत ने वैश्विक महामारी कोविड-19 के देश में बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखकर 20 दिन के लॉकडाउन की घाेषणा की है। देश में शुक्रवार को एक दिन में कोरोना वायरस के सबसे अधिक 641 मामले सामने आने पर एहतियात के तौर पर 10 मई से 30 मई तक पूर्णबंदी का फैसला किया गया।

कुवैत में वायरस ने 24 फरवरी को दस्तक दी थी और आठ मई तक 7208 संक्रमित मामले और 47 की मृत्यु हो चुकी है। संक्रमण से 2466 लोग ठीक हो चुके हैं। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय की सिफारिश पर एहतियात के तौर पर 20 दिन के लॉकडाउन का निर्णय किया गया जो 10 मई को लागू होकर 30 मई तक रहेगा।

इटली में कोरोना से 30 हजार से अधिक लोगों की मौत

रोम। इटली में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 243 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 30,201 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी शुक्रवार को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार अब तक इटली में 2,15,858 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके है। नागरिक सुरक्षा विभाग के अनुसार देश में कोरोना संक्रमितों की मौत के आंकड़ों में लगातार कमी आ रही है और प्रतिदिन 300 के आस-पास लोगों की मौत हो रही है जो पहले 700 से अधिक थी।

इटली के अलावा स्पेन कोविड-19 के संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित होने वाले देशों की सूची में अमरीका के बाद दूसरे नंबर पर है। यहां अब तक 2,22,857 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और 26299 लोगों की इसके कारण मृत्यु हो चुकी है।

ब्राज़ील में कोरोना से 145,328 लोग संक्रमित

रियो दे जनेरियो। ब्राज़ील में पिछले 24 घंटों के दौरान जानलेवा कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ के रिकॉर्ड 10,222 मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 145,328 हो गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार देर रात यह जानकारी देते हुए कहा कि देश में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या में भी वृद्धि हुयी है और अब यह आंकड़ा 9,897 पर पहुंच गया है। ब्राज़ील में 10,222 ताजा मामले दर्ज किये जाने के साथ ही पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 751 संक्रमितों की भी मौत हुई है।

कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण पूरे विश्व में अबतक 274,000 लोगों की मौत हो गई है और करीब 39 लाख लोग इस खतरनाक बीमारी की चपेट में है।

जर्मनी में कोरोना से एक दिन में 147 मौत

बर्लिन। जर्मनी में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के 147 संक्रमितों की मौत के साथ ही इससे मरने वालों का आंकड़ा 7,369 पर पहुंच गया।

रॉबर्ट कोच इंस्टिट्यूट ने शनिवार को बताया कि जर्मनी में 1251 नये मामले सामने आने के साथ इस वायरस से संक्रमितों की संख्या 168,551 पर पहुंच गई है। देश में इस महामारी के फैलने के बाद से अब तक 141,000 से अधिक मरीज ठीक हो गए हैं और इन सभी मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।

गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस के प्रकोप को 11 मार्च को महामारी घोषित कर दिया। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनियाभर में कोरोना के 38 लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं और दो लाख 69 हजार से अधिक लोगों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी है।

फ्रांस में कोरोना से अब तक 26,200 की मौत

पेरिस। फ्रांस में पिछले 24 घंटों के दौरान घातक कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ के प्रकोप से 243 और लोगों की मौत हो गयी जिसके बाद देश में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 26,200 हो गई।

स्वास्थ्य महानिदेशालय की तरफ से शुक्रवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गयी। इससे पहले सामने आई रिपोर्ट्स में 25,987 लोगों की मौत का आंकड़ा दर्शाया गया था।

महानिदेशालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण एक मार्च से अबतक 26,230 लोगों की मौत हो गयी है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 16,497 संक्रमितों की मौत अस्पताल में जबकि 9733 लोगों की मौत नर्सिंग चिकित्सालयों में हुई हैं।

देश में वर्तमान 22,700 मरीज अस्पताल में भर्ती है जिनमे से करीब 2868 लोग गहन चिकित्सक कक्ष में भर्ती जिनकी गुरुवार को संख्या 2961 थी। फ्रांस ने कोरोना के खतरे के कारण 17 मार्च को ही लॉकडाउन की घोषणा कर दी थी जिसके बाद अब धीरे-धीरे प्रतिबंधों में छूट देनी शुरू कर दी है।

तुर्की में कोरोना से 3689 लोगों की मौत, 135569 संक्रमित

अंकारा। तुर्की में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ के कहर से अबतक 3689 लोगों की मौत हो गयी है तथा 135,500 लोग संक्रमित हो चुके है।

स्वास्थ्य मंत्री फहरेतीन कोसा ने शुक्रवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 1848 नए मामले दर्ज किये गए है तथा इस दौरान 48 और लोगों की मौत भी हो गई हैं। इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री ने बुधवार को बताया था कि देश में कोरोना के रोजाना 3641 मामले आ रहे है और 57 संक्रमितों की मौत हो रही है।

उन्होंने बताया कि आज 1848 नए मामले दर्ज हुए है जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 135,569 हो गई है और 48 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या भी 3689 हो गई है।