दरभंगा। बिहार में दरभंगा जिले के जाले थाना क्षेत्र में एक लड़की के साथ गैंगरेप के मामले में गिरफ्तार चार युवकों की मेडिकल जांच करने को लेकर पुलिसकर्मियों के कथित दुर्व्यहार से क्षुब्ध जाले प्रखंड के सभी चिकित्सक हड़ताल पर चले गए हैं।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सामूहिक दुष्कर्म का एक वीडियो वायरल होने का मामला संज्ञान में आने के बाद जाले थाना क्षेत्र के विभिन्न ठिकानों में छापेमारी कर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। वहीं, पांचवें आरोपी की गिरफ्तारी के लिए भी कई जगहों पर छापेमारी की गई है।
इस बीच गिरफ्तार अभियुक्तों को मेडिकल जांच के लिए आज सुबह जाले रेफरल अस्पताल लाया गया। चिकित्सकों ने कोरोना संक्रमण का हवाला देते हुए पुलिस दल को अभियुक्तों को मास्क लगा कर लाने और सोशल डिस्टेसिंग बनाए रखने का आग्रह किया। इस बात पर चिकित्सकों और पुलिसकर्मियों के बीच बहस हो गई।
इसके बाद पुलिसकर्मियों ने कथित तौर पर ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डाॅ. रामप्रीत राम के साथ धक्का-मुक्की की। इस बात से नाराज अस्पताल के चिकित्सक समेत पूरे प्रखंड के विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक हड़ताल पर चले गए हैं।
चिकित्सकों ने आरोपित पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित करने की मांग को लेकर संबंधित थाने में एक आवेदन भी दिया है। चिकित्सकों का कहना है कि कोरोना संक्रमण के बावजूद वे अपने कर्तव्य का निष्ठापूर्वक पालन कर रहे हैं लेकिन इस तरह का व्यवहार असहनीय है।
इस बीच वरीय पुलिस अधीक्षक बाबू राम का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। संबंधित पुलिस पदाधिकारी के विरुद्ध अनुशासनिक करवाई की जाएगी। दोनों पक्ष यदि कानूनी करवाई के लिए आवेदन देते हैं तो कानूनी करवाई कर जांच प्रतिवेदन न्यायालय में समर्पित किया जाएगा। इसके साथ ही पुलिस पदाधिकारी की दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में मनोचिकित्सक से भी कॉउंसलिंग कराई जाएगी।
उल्लेखनीय है कि सामूहिक दुष्कर्म का मामला 26 अप्रैल का बताया जा रहा है। जाले थाना क्षेत्र में गांव के ही पांच युवकों ने लड़की का जबरन अपहरण कर लिया और पास के बगीचे में ले जा कर सामूहिक (बलात्कार) दुष्कर्म किया।
यह भी पढें
चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के निर्वाचन क्षेत्र केकडी में कोरोना पाॅजिटिव ने दी दस्तक
राजस्थान में 76 नए केस, कोरोना संक्रमितों की संख्या 3655 पहुंची
टोंक MP सुखबीर सिंह और MLA कन्हैय्या लाल सहित 16 के खिलाफ केस दर्ज
अजमेर : कोरोना पाॅजिटिव गर्भवती महिला की JLN अस्पताल में डिलेवरी
मुख्यमंत्री गहलोत के क्षेत्र में भी असफल, सरकार करे आत्मविश्लेषण : शेखावत
निम्बाहेड़ा में संक्रमित की संख्या बढकर 134, केंद्रीय दल ने किया दौरा
अमित शाह के स्वास्थ्य संबंधी फर्जी ट्विटर संदेश, सायबर पुलिस ने 4 को पकडा
केकडी में मनिहारी की दुकान में भीषण आग से लाखों का नुकसान
सिरोही : व्यापारी नेताओं की घोषणा, बाजार बन्दी के फरमान से लोग परेशान
गैंगरेप आरोपियों की मेडिकल जांच कराने पहुंची पुलिस की डाक्टरों से भिडंत
लगातार तीसरे दिन सामने आया पॉजिटिव केस, सिरोही में तीसरा केस डिटेक्ट
राजस्थान : पाकिस्तान की सीमा से टिड्डीयों का हमला तेज
रेलवे ट्रैक पर नहीं सोने के कारण बच गई चार श्रमिकों की जान