सिरोही। सिरोही जिला मुख्यालय पर शनिवार को व्यापारी नेताओं के आवहान पर स्वैच्छिक बंद के ऐलान से कारोबार पूरी तरह से ठप हो गया।
एसोसिएशन ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा बनाए कोविड प्रोटोकॉल और उनकी कार्यक्षमता पर एक तरह से अविश्वास जताते हुए स्वैच्छिक बन्द के नाम पर सारी दुकानें बन्द रखने का फरमान जारी कर दिया। इसमें किरणा व्यवसाय जैसी आवश्यक सेवा भी शामिल कर दी। यह बात अलग थी कि अतिआवश्यक सेवाओं के तहत मेडिकल, पेट्रोल पंप, शराब की दुकानें खुली थीं।
शनिवार को बाजार में किराणा शॉप बंद होने से जिला मुख्यालय की एकमात्र सहकारी उपभोक्ता की दुकान पर भीड लग गई। हालात बयां कर रहे थे कि इस तरह तो सोशल डिस्टेंसिंग की भी पालना हो पाना मुश्किल है। वहीं कुछ लोगों का आरोप है कि सम्पन्न व्यापारी नेताओं के कारण छोटे व्यापारी भी परेशान हुए जो छोटे-छोटे काम करके अपनी रोजी चला रहे थे।
बतादें कि दो दिन पहले सिरोही के निकटवर्ती नवखेड़ा में पहला कोविड पॉजिटिव केस आने के बाद व्यापारी नेताओं ने सिरोही शहर में सभी प्रतिष्ठान स्वैच्छिक बंद करने का फरमान सुना दिया। यदि कंटेन्मेंट ज़ोन के बाहर किसी व्यापारी को संक्रमण फैलने का डर था तो वह स्वयं अपने प्रतिष्ठान बंद कर सकता था। उसमें व्यापारी नेताओं का फरमान जारी करने की नीयत ही शक के दायरे में है।
अब सब्जी पर भी गाज
आज तक सब्जियां और फल मिल रही हैं लेकिन गलियों में घूमकर ठेले पर सब्जियां बेचने वालों ने ग्राहकों को एकसाथ सब्जी खरीदकर रख लेने का कह रहे हैं। एसोसिएशन के नाम पर माल खत्म होने के बाद सब्जी नहीं बेचने ने नहीं आने का ग्राहकों को चेता दिया है। ऐसे में चंद व्यापारी नेताओं ने सरकार और प्रशासन की पूरी व्यवस्था को ही चरमरा कर कंटेन्मेंट जोन के बाहर के शहर में में भी अघोषित कर्फ्यू का माहौल बना दिया है।
सरकार की कोशिशों को आघात
राज्य सरकार के प्रभारी मंत्री आज जहाँ सभी जिलों के कलेक्टर और एसपी से लॉक डाउन खोलने के तरीके पर चर्चा कर रहे है वहीं सिरोही जिले मुख्यालय के व्यापारी नेता उस मंशा के विपरीत 20 अप्रेल से दी गई छूट को भी दरकिनार कर सरकार की कोशिशों को विफल करने में लगे हैं। यही नहीं व्यापारी नेताओं ने इसके लिए घोषणा भी करवा दी। व्यापारी नेताओं की इस स्वेच्छा चारिता से परेशान लोग प्रशासन की चुप्पी पर सवालिया निशान लगा रहे हैं।
इनका कहना है…
व्यापारियों ने स्वैच्छिक बन्द किया है प्रशासनिक आदेश नहीं। इसमें किराणा और सब्जी जैसी वस्तुएं शामिल की है तो इसकी जानकारी करवाता हूं।
हंसमुख कुमार
एसडीएम, सिरोही।
यह भी पढें
चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के निर्वाचन क्षेत्र केकडी में कोरोना पाॅजिटिव ने दी दस्तक
राजस्थान में 76 नए केस, कोरोना संक्रमितों की संख्या 3655 पहुंची
टोंक MP सुखबीर सिंह और MLA कन्हैय्या लाल सहित 16 के खिलाफ केस दर्ज
अजमेर : कोरोना पाॅजिटिव गर्भवती महिला की JLN अस्पताल में डिलेवरी
मुख्यमंत्री गहलोत के क्षेत्र में भी असफल, सरकार करे आत्मविश्लेषण : शेखावत
निम्बाहेड़ा में संक्रमित की संख्या बढकर 134, केंद्रीय दल ने किया दौरा
अमित शाह के स्वास्थ्य संबंधी फर्जी ट्विटर संदेश, सायबर पुलिस ने 4 को पकडा
केकडी में मनिहारी की दुकान में भीषण आग से लाखों का नुकसान
सिरोही : व्यापारी नेताओं की घोषणा, बाजार बन्दी के फरमान से लोग परेशान
गैंगरेप आरोपियों की मेडिकल जांच कराने पहुंची पुलिस की डाक्टरों से भिडंत
लगातार तीसरे दिन सामने आया पॉजिटिव केस, सिरोही में तीसरा केस डिटेक्ट
राजस्थान : पाकिस्तान की सीमा से टिड्डीयों का हमला तेज
रेलवे ट्रैक पर नहीं सोने के कारण बच गई चार श्रमिकों की जान