जयपुर। राजस्थान में 45 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आने केे साथ ही रविवार को इसकी संख्या बढकर 3741 पहुंच गई वही अब तक 107 लोगों की मौत हो चुकी है।
चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राजधानी जयपुर में 11, उदयपुर में नौ, जोधपुर तीन, अजमेर में पांच, कोटा में नौ, पाली में दो, नागौर में दो, तथा डूंगरपुर, जालोर, टोंक एवं बीकानेर में एक-एक नया कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया है।
विभाग के अनुसार राज्य में आज एक कोरोना पाॅजिटिव मरीज की मौत हो गई। इस जानलेवा विषाणु से अब तक राज्य में 107 लोगों की मौत हो गई है।
विभाग के अनुसार अब तक अजमेर में 216, अलवर में 20, बांसवाडा में 66, बारां एक, बाडमेंर में चार, भरतपुर में 116, भीलवाडा में 43, बीकानेर में 39, चित्तौडगढ में 136, चूरू में 17, दौसा 22, धौलपुर में 21, डूंगरपुर में 10, हनुमानगढ में 11, जयपुर में 1207, जैसलमेर में 35, जालोर में आठ, झालावाड 47, झुंझुनूं में 42, जोधपुर में 865, बीएसएफ 42, करौली में पांच, कोटा में 242, नागौर में 121, पाली में 62, प्रतापगढ में चार, राजसमंद 15, सवाई माधोपुर में 10, सिरोही तीन, सीकर में नौ, टोंक में 137, उदयपुर में 112 संक्रमित मरीज सामने आए है।
विभाग के अनुसार अब तक एक लाख 66 हजार 424 सैंपल लिए जिसमें से 3753 पाॅजिटिव एक लाख 58 हजार 830 नेगेटिव तथा तीन हजार 841 की रिपोर्ट आनी बाकी हैं। सूत्रों के अनुसार राज्य में अब तक 2126 कोरोना वायरस के मरीज ठीक हुये तथा 1895 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी हो चुकी है।
होम क्वारेनटाईन के दौरान बाहर घूमना पड़ेगा महंगा
धौलपुर। कोरोना संक्रमण के चलते बाहर से आने वाले प्रवासियों को हॉम क्वारेनटाईन के नियम एवं आदेशों का दरकिनार करते हुए घर से बाहर घूमते हुये पाये गये तो पुलिस उन्है गिरफ्तार करेगी।
कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा बाहर घूमने वाले लापरवाह लोगों पर कार्यवाही कर गिरफ्तार किए जाएंगे। उन्होनें इस सम्बंध में सभी उपखण्ड अधिकारियों को इस हेतु सख्त कार्यवाही करते हुए क्वारेनटाईन से बाहर घूमने वाले लोगों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होनें बताया कि राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशानुसार जिले में आने वाले प्रवासियों को 14 दिन होम अथवा संस्थागत क्वारेनटाईन रखने के निर्देश प्राप्त हुए है, परन्तु यह संज्ञान में आया है कि क्वारेनटाईन किए गए लोग बाहर घूमते हुए पाए गए हैं।
इस सम्बंध में कोरोना वॉलिन्टियर्स, ग्राम निगरानी दल व अन्य आमजन द्वारा इस प्रकार की सूचनाएं मिल रही है। इसके साथ साथ क्वारेनटाईन किए गए लोगों के मोबाइल पर आरोग्य सेतु व राज कोविड इन्फो एप डाउनलोड करवाकर उनकी जियो फेंसिग कर निगरानी रखी जा रही है।
इस महामारी के समय में ऐसी लापरवाही न सिर्फ उनके लिए बल्कि समाज के लिए भी खतरनाक हो सकती है। उन्होनें इस प्रकार के क्वारेनटाईन के नियमों का पालन न करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ एपिडेमिक डिजीजेस एक्ट 1957 के तहत प्रदत्त शक्तियों के अनुसार कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार करने के निर्देश दिए है।
यह भी पढें
कोरोना पाॅजिटिव केस के मामले में चौथे नंबर पर अजमेर, प्रदेश बेहाल
राजस्थान में कोरोना संक्रमित की संख्या 3741, एक की मौत
बिहार के रोहतास में 12 साल की भतीजी से चाचा ने किया रेप
सबगुरु राशिफल : 10 मई रविवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव
भारत और चीन के सैनिकों के बीच सिक्किम सीमा पर मामूली झड़प
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की तबियत में कोई सुधार नहीं
‘मुसलमानों को हिन्दू सभ्यता का समान साझीदार मानता है आरएसएस’
अमरीका में कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 13 लाख पहुंचा
विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या 40 लाख के पार, 2.79 लाख लोगों की मौत
देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 60 हजार के पार, 2109 लोगों की मौत
डाक्टर सुसाइड केस : आप विधायक प्रकाश जारवाल व सहयोगी अरेस्ट