बीजिंग/जिनेवा/नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के दिनों-दिन बढ़ते प्रकोप के बीच इससे संक्रमितों की संख्या 40 लाख का आंकड़ा पार कर चुकी है। विश्वभर के 187 देशों एवं क्षेत्रों में अब तक 40,38,663 लोग इस बीमारी से संक्रमित हुए हैं तथा 2,78,631 लोगों की मौत हो चुकी है।
भारत में भी कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और यह 60 हजार के आंकड़े को पार कर चुका है। संक्रमण के 60 हजार से अधिक मामलों वाले विश्व भर के देशों में भारत 14वें स्थान पर है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश के 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इस संक्रमण से अब तक 62,939 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 2109 लोगों की मौत हुई है। देश में अब तक 19,358 लोग इसके संक्रमण से पूरी तरह ठीक भी हो चुके हैं।
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना वायरस से दुनिया में सर्वाधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा यहां सबसे अधिक 13 लाख से अधिक संक्रमण के मामले सामने आए है। अब तक के प्राप्त आंकड़ों के अनुसार विश्व के तीन देशों में दो-दो लाख तथा छह देशों में संक्रमितों की संख्या एक-एक लाख से ऊपर पहुंच चुकी है जबकि भारत समेत पांच देशाें में यह संख्या 50 हजार से अधिक हो चुकी है।
विश्व की महाशक्ति माने-जाने वाले अमेरिका में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 25,313 नये मामले सामने आये हैं , जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 13,09,159 हो गयी। इसी अवधि में 1614 लोगों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या 77,178 हो गयी ।
यूरोप में गंभीर रूप से प्रभावित देश इटली में इस महामारी के कारण अब तक 30395 लोगों की मौत हुई है और अब तक 2,18,268 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। स्पेन कोविड-19 के संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित होने वाले देशों की सूची में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है। यहां अब तक 2,40,711 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और 26299 लोगों की इसके कारण मृत्यु हो चुकी है।
इस वैश्विक महामारी के केंद्र चीन में अब तक 82,901 लोग संक्रमित हुए हैं और 4633 लोगों की मृत्यु हुई है। इस वायरस को लेकर तैयार की गयी एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन में हुई मौत के 80 प्रतिशत मामले 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के थे।
इस बीच कोरोना वायरस से संक्रमण और मौत के मामले में यूरोपीय देश फ्रांस और जर्मनी में भी हालात काफी खराब हैं , हालांकि इन दो देशों में पिछले 24 घंटों में संक्रमण का नया मामला सामने नहीं आया है। फ्रांस में अब तक 1,74,918 लोग संक्रमित हुए हैं और 26310 लाेगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में कोरोना वायरस से 168551 लोग संक्रमित हुए हैं और 7369 लोगों की मौत हुई है।
इसके अलावा ब्रिटेन में भी हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं। यहां अब तक इस महामारी से 215260 लोग प्रभावित हुए हैं और अब तक 31587 लोगों की इसके कारण मौत हो चुकी है। तुर्की में कोरोना संक्रमितों की संख्या 137115 हो गयी है तथा इससे अब तक 3739 लोगों की मौत हुई है।
कोरोना वायरस से गंभीर रूप से प्रभावित खाड़ी देश ईरान में 106220 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 6589 लोगों की इसके कारण मौत हुई है।
अन्य देशों की भांति रूस में भी कोविड-19 का प्रकोप लगातार तेजी से बढ़ रहा है और वहां संक्रमितों की संख्या दो लाख के आंकड़े के करीब पहुंच चुकी है। वहां अब तक 198676 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि 1827 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हुई है।
लातिन अमेरिकी देश ब्राजील में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 10 हजार से अधिक हाे गयी है तथा अब तक यहां 10627 लोगों की मौत हाे चुकी है। कोरोना से बेल्जियम में 8581, नीदरलैंड में 5422, कनाडा में 4693, स्वीडन में 3220, मैक्सिको में 3353, स्विट्जरलैंड में 1810, आयरलैंड में 1446 और पुर्तगाल में 1126 लोगों की मौत हो गयी है।
इसके अलावा पड़ोसी देश पाकिस्तान में गत दो दिनों से कोरोना संक्रमण के लगातार दो-दो हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 2301 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। यहां अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 28736 हो गयी है जबकि 636 लोगाें की मौत हो चुकी है।
यह भी पढें
कोरोना पाॅजिटिव केस के मामले में चौथे नंबर पर अजमेर, प्रदेश बेहाल
राजस्थान में कोरोना संक्रमित की संख्या 3741, एक की मौत
बिहार के रोहतास में 12 साल की भतीजी से चाचा ने किया रेप
सबगुरु राशिफल : 10 मई रविवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव
भारत और चीन के सैनिकों के बीच सिक्किम सीमा पर मामूली झड़प
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की तबियत में कोई सुधार नहीं
‘मुसलमानों को हिन्दू सभ्यता का समान साझीदार मानता है आरएसएस’
अमरीका में कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 13 लाख पहुंचा
विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या 40 लाख के पार, 2.79 लाख लोगों की मौत
देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 60 हजार के पार, 2109 लोगों की मौत
डाक्टर सुसाइड केस : आप विधायक प्रकाश जारवाल व सहयोगी अरेस्ट