नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली में एक डॉक्टर के खुदकुशी मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश जारवाल और उसके सहयोगी कपिल नागर को रविवार को अदालत में पेश किया गया जहां से दोनों को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस ने दोनों से आगे की जांच के लिए दस दिनों की पुलिस हिरासत की मांग की थी लेकिन अदालत ने चार दिनों की पुलिस हिरासत मंजूर की। डॉक्टर राजेन्द्र भाटी की खुदकुशी मामले में दोनों आरोपियों प्रकाश जारवाल तथा कपिल नगर से पूछताछ के बाद कल गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में नेब सराय थाने में दोनों के खिलाफ प्रतिमकी दर्ज की गई थी।
इससे पहले जारवाल को दिल्ली पुलिस पूछताछ के लिए दो बार बुला चुकी थी। हालांकि दोनों बार प्रकाश जारवाल दिल्ली पुलिस के सामने पेश नहीं हुए जिसके बाद विधायक प्रकाश जारवाल और उनके सहयोगी कपिल नागर के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। पुलिस ने गुरुवार को जारवाल के पिता और भाई से पूछताछ की थी।
गौरतलब है कि डॉक्टर राजेंद्र भाटी ने 18 अप्रैल को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। पुलिस को राजेंद्र भाटी का एक सुसाइड नोट मिला था जिसमें सुसाइड आम आदमी पार्टी के देवली विधायक प्रकाश जारवाल का नाम था। मृतक डॉक्टर ने सुसाइड नोट में जारवाल और उनके सहयोगी पर लगातार धमकी देने का आरोप लगाया था।
यह भी पढें
Good News : 12 मई से यात्रियों के लिए विशेष ट्रेनें शुरु करेगी रेलवे
अजमेर शहर में टिड्डी दल का हमला, नीला आकाश हुआ काला
गैस रिसाव, आरआर वेंकटपुरा इलाके में हृदयविदारक दृश्य
‘मदर्स डे’ पर मां ने 4 साल के बेटे की सोते में काट दी गर्दन
रामगढ : पिता ने नहीं दिया स्मार्टफोन, बेटे ने की आत्महत्या
आप विधायक जारवाल को चार दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेजा
बुलंदशहर में नशेड़ी पिता ने तीन वर्षीय बच्चे की कर दी हत्या
देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 63 हजार के करीब, 2109 लोगों की मौत