अजमेर। राजस्थान के अजमेर में कोरोना मरीजों में से सोमवार को एक और मौत दर्ज की गई। इसके साथ ही अजमेर में पोजिटिव मृतकों का आंकड़ा बढ़कर पांच हो गया है। इस बीच 12 और नए मरीजों के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर संख्या बढकर 233 हो गई है।
अजमेर स्थित जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के कोविड-19 प्रभारी डॉ. संजीव माहेश्वरी ने बताया कि जो मृतका बच्ची सामने आई है वह दरगाह क्षेत्र में अपने पिता के साथ रह रही थी और मूलरूप से बिहार की थी।
उन्होंने बताया कि अस्पताल के कोविड-19 वार्ड के बाथरूम में फांसी लगाकर मरे युवक की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। डॉ. माहेश्वरी के अनुसार अब तक अजमेर जिले से कुल 231 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए है।
इनमें दो जयपुर जिले से, एक नागौर से, एक पाली से तथा एक बिहार का मरीज शामिल है। डॉ. सिंह ने जानकारी दी कि बिहार की एक 17 वर्षीय बालिका जिसकी रिपोर्ट पोजिटिव आई की देह को कोविड नियमों के तहत सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।
एक अन्य जानकारी के मुताबिक राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा के निर्वाचन क्षेत्र अजमेर जिले के केकड़ी में भी आंकड़ा पोजीटिव संक्रमितों का तीन तक पहुंच गया है। इनमें एक केकड़ी के बड़गांव का बीएलओ अध्यापक भी है। अजमेर में आज कुल ग्यारह नए मामले सामने आए है।
गर्भवती महिला का कराया सफल प्रसव
जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के वार्ड कोविड-19 में भर्ती एक और कोरोना पोजिटिव गर्भवती महिला का सफल ओपरेशन कर प्रसव कराया गया। अस्पताल में कोविड-19 वार्ड में भर्ती कोरोना पोजिटिव महिलाओं का यह लगातार तीसरा प्रसव कराया गया जो पूरी तरह सफल रहा। इससे पहले भी दो सफल ओपरेशन कराकर प्रसव कराया जा चुका है जो कि अस्पताल के लिए इन विशेष परिस्थितियों में उपलब्धि है।
यह भी पढें
राजस्थान में 174 नए केस, कोरोना संक्रमित की संख्या 3988, छह की मौत
अजमेर में कोरोना से पांचवीं मौत, संक्रमितों की संख्या 233 पहुंची
रिलयमी ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन नरजो 10 और 10A
उदयपुर में कोरोना मरीजों की संख्या 182 तक पहुंची
कर्मचारियों के वेतन में कटौती का कोई प्रस्ताव नहीं : केन्द्र
अजमेर में कोरोना पोजिटिव गर्भवती महिला का कराया सफल प्रसव
कबड्डी के उदयीमान खिलाड़ी सोना की नशे की ओवरडोज से मौत
सिरोही में तीन और कोरोना पॉजिटिव केस, कुल संख्या पहुंची 11