श्रीगंगानगर। राजस्थान में कबड्डी के उदयीमान और बेहतरीन खिलाड़ी अमृतपालसिंह सोना की कथित रूप से नशे की ओवरडोज से मौत हो गई।
श्रीगंगानगर जिले में मटीली राठान थाना क्षेत्र में चक 18-एफ निवासी सोना (26) के परिवारजनों और दोस्त मित्रों ने मौत पर शक जाहिर करते हुए आज पुलिस से गहन जांच-पड़ताल की मांग की है। थाना प्रभारी राकेश स्वामी ने बताया कि जिला अस्पताल में दोपहर को मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया गया।
अमृतपाल के चाचा सुखदेव सिंह द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर फिलहाल मर्ग दर्ज की गई है। उन्होंने पुलिस से कहा कि सोना की मौत के कारणों की गहता से जांच पड़ताल की जाए। थाना अधिकारी के अनुसार प्रथम दृष्टया सोना की मृत्यु किसी नशे की ओवरडोज से हुई लगती है।
पोस्टमार्टम के दौरान मेडिकल बोर्ड के डॉक्टरों ने जांच के लिए कई प्रकार के सैंपल लिए हैं। इनमें पेट का विसरा भी शामिल है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के कारण का पता चलने की संभावना है।
उन्होंने बताया कि अमृतपाल के उन दोस्तों से पूछताछ शुरू कर दी गई है, जो उसे कल शाम को बेहोशी की हालत में एक अन्य दोस्त के साथ सीमावर्ती गांव मिर्जेवाला में एक निजी चिकित्सक के पास ले कर आए थे।
थाना अधिकारी के अनुसार यह दोस्त अमृतपाल और एक अन्य युवक मन्नी बराड़ को श्रीकरणपुर तहसील क्षेत्र में चक 42-एफ खरलां से बेहोश हालत में इस निजी चिकित्सक के पास लेकर आए थे। चिकित्सक ने अमृतपाल की हालत नाजुक देखते हुए तत्काल किसी हॉस्पिटल में ले जाने के लिए कह दिया। अमृतपाल को श्रीगंगानगर के मेदांता हॉस्पिटल में लाया गया। डॉक्टरों ने चेकअप किया तो मृत्यु हो चुकी थी।
यह भी पढें
राजस्थान में 174 नए केस, कोरोना संक्रमित की संख्या 3988, छह की मौत
अजमेर में कोरोना से पांचवीं मौत, संक्रमितों की संख्या 233 पहुंची
रिलयमी ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन नरजो 10 और 10A
उदयपुर में कोरोना मरीजों की संख्या 182 तक पहुंची
कर्मचारियों के वेतन में कटौती का कोई प्रस्ताव नहीं : केन्द्र
अजमेर में कोरोना पोजिटिव गर्भवती महिला का कराया सफल प्रसव
कबड्डी के उदयीमान खिलाड़ी सोना की नशे की ओवरडोज से मौत
सिरोही में तीन और कोरोना पॉजिटिव केस, कुल संख्या पहुंची 11