लड़की लड़के की शादी तय हो जाती है,
लड़की प्रेमी को फ़ोन करती है,
लड़की- जानू, सगाई पे मुझे तुम
रिंग दोगे ना,
लड़का- हाँ, दे दूँगा
बताओ कौन से नम्बर पे देनी है,
मोबाइल या लैंड लाइन,
लड़की – कुत्ता कमीना 🙂 🙂
=============================
संता बंता दोनों गर्मी में बाइक से जा रहे थे
संता – वो देख स्कूटी वाली लड़की
बंता – यार लड़की तो अच्छी है
संता – लेकिन ये लड़कियाँ अपना चेहरा स्कार्फ से
क्यों ढके रहती है
बंता – धत तेरे की
साले इतना भी नहीं पता
संता – नहीं
बंता –
.
.
.
.
अबे जो लड़की सुबह ब्रश नहीं करती
वो दिन भर चेहरा स्कार्फ से ढककर घूमती है 🙂 🙂
=============================
पप्पू ऑफिस में उदास बैठा था
दोस्त – क्या हुआ इतना उदास क्यों है
पप्पू – सुबह मेरी बीवी के आधे सर में दर्द था
दोस्त – फिर क्या हुआ ?
पप्पू – मैंने बोला अब जितना है उतना ही दुखेगा
दोस्त – फिर ?
पप्पू –
.
.
.
.
फिर क्या साले अब मेरे पूरे सर में दर्द है 🙂 🙂
=============================
संता – ओये सोनिया जल्दी मेरी रोटी पैक कर दे
रानी – क्यों कहीं बाहर जा रहे हो क्या ?
संता – नहीं बाहर पार्क में कुत्तों की रेस है,
मैं वहीं जा रहा हूँ
बीवी –
.
.
.
.
तुमसे सही से चला तो जाता नहीं है,
पता नहीं रेस लगाने की क्या पड़ी है 🙂 😉
संता बेहोश 🙂
=============================
शादी की चौथी साल गिरह पे
पति – आज कुछ नया करते हैं
पत्नी – आज कोई फिल्म देखें क्या ?
पति – कौन सी ?
पत्नी – कोई डरावनी फिल्म देखने का मन है डार्लिंग
पति –
.
.
.
.
ठीक है,
अलमारी से हमारी शादी वाली वीडियो निकाल लो 🙂 🙂
हो गयी लड़ाई 🙂
=============================
टीचर – दोस्ती प्यार से बढ़कर होती है
पप्पू – मतलब दोस्तों के साथ ज्यादा नजदीकी रखनी चाहिए
टीचर – हाँ, अब बताओ अगर तुम्हारा दोस्त और
तुम्हारी गर्लफ्रेंड नदी में एक साथ डूब रहे हों
तो किसे बचाओगे?
पप्पू –
.
.
.
.
दोनों को डूब जाने दूँगा,
साले एक साथ कर क्या रहे थे 🙂 🙂
टीचर बेहोश 🙂
=============================
बारिश का मौसम था,
लड़की रोमांटिक मूड में थी,
लड़के ने अपने बॉयफ्रेंड को फोन किया,
लड़की – कहाँ हो तुम?
लड़का – यही रोड पे हूँ
लड़की – जानू, घर पर कोई नहीं है
आ जाओ, खूब सारी बातें करेंगे
लड़का – अरे अभी तो लौटा हूँ तेरे घर से,
लड़की – ओ सॉरी सॉरी, फिर से तुम्हें ही लग गया 🙂 🙂
=============================