बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में क्वारंटाइन सेंटर में एक युवती की अचानक मृत्यु हो जाने से हड़कंप मच गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने मंगलवार को यहां बताया कि कस्बा कंकोड़ स्थित क्वारंटाइन सेंटर में 18 साल की एक युवती की सोमवार देर रात मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि युवती टीबी से ग्रस्त थी। युवती का परिवार हरदोई का रहने वाला है और जिले के देवाल इलाके में किराए पर रहता है। मृतका का पिता रामसेवक यहां मजदूरी किया करता था।
लॉकडाउन के दौरान काम नहीं मिलने की वजह से वह पैदल ही अपने पूरे परिवार के साथ हरदोई जाने की तैयारी कर रहा था। इस बीच युवती की तबीयत खराब हो गई। सही उपचार की जगह उसको क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया जहां उसकी मृत्यु हो गई। उन्होंने कहा कि मजदूर परिवार ने प्रशासन से बेटी को टीबी की बीमारी की बात छुपाई थी। मामले की जांच की जा रही है।