नई दिल्ली। राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 403 नये मामले आए और कुल संख्या साढ़े सात हजार को पार कर गई जबकि इस दौरान दिल्ली में संक्रमण ने एक दिन में सबसे ज्यादा 13 मरीजों की जान ले ली।
दिल्ली स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से मंगलवार को जारी वैश्विक महामारी कोविड-19 के आंकड़ों में कुल संक्रमित 7639 हो गए जबकि 86 लोगों की यह वायरस जान ले चुका है।
राजधानी में फिलहाल 5041 मामले सक्रिय हैं जिसमें 111आईसीयू और 20 वेंटिलेटर पर हैं। दिल्ली में इस दौरान 383 मरीज ठीक हुए और इन्हें मिलाकर कुल 2512 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं।
दिल्ली में संक्रमण के सर्वाधिक मरीज पचास वर्ष से कम उम्र के 5336 हैं तो मृतकों में सबसे ज्यादा 60 वर्ष और इससे ऊपर के हैं,जबकि इस वर्ग में सबसे कम मरीज 1131 हैं। इस वर्ग में 42 मृतक ऐसे हैं जो पहले से अन्य बीमारियों से पीड़ित थे।
विभाग के अनुसार दिल्ली में वायरस से सबसे कम जानें 50 वर्ष से कम उम्र के मरीजों 15 की हुई है। इनमें 12 पहले भी किसी अन्य बीमारी से ग्रसित थे। पचास से 60 वर्ष आयु वर्ग में 1172 संक्रमित हुए जबकि 26 की मौत हुई है जिसमें 20 को अन्य बीमारियां भी थीं।
दिल्ली के लिए राहत की बात यह है की कुल संक्रमितों में मरने वालों का प्रतिशत मात्र 1.13 ही है। राजधानी में मरने वालों में सबसे अधिक चार प्रतिशत 60 वर्ष या इससे अधिक उम्र के हैं।
इसके अलावा ब्रिटेन में भी हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं। यहां अब तक इस महामारी से 223060 लोग प्रभावित हुए हैं और अब तक 32065 लोगों की इसके कारण मौत हो चुकी है। तुर्की में कोरोना संक्रमण का नया मामला सामने नहीं आया है और कोरोना से अब तक 138657 लोग संक्रमित हुए हैं तथा इससे 3786 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोना वायरस से गंभीर रूप से प्रभावित खाड़ी देश ईरान में 109286 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 6685 लोगों की इसके कारण मौत हुई है।
अन्य देशों की भांति रूस में भी कोविड-19 का प्रकोप लगातार तेजी से बढ़ रहा है और वहां संक्रमितों की संख्या दो लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है। रूस में अब तक 221344 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि 2009 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हुई है।
लातिन अमेरिकी देश ब्राजील में 11519, बेल्जियम में 8707, नीदरलैंड में 5456, कनाडा में 4906, स्वीडन में 3256, मेक्सिको में 3573, स्विट्जरलैंड में 1837, आयरलैंड में 1458 और पुर्तगाल में 1144 लोगों की मौत हो गयी है।
इसके अलावा पड़ोसी देश पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों के दौरान 1476 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। यहां अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 30941 हो गयी है जबकि 667 लोगाें की मौत हो चुकी है।