Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
आत्मनिर्भर भारत पैकेज से चहका शेयर बाजार - Sabguru News
होम Business आत्मनिर्भर भारत पैकेज से चहका शेयर बाजार

आत्मनिर्भर भारत पैकेज से चहका शेयर बाजार

0
आत्मनिर्भर भारत पैकेज से चहका शेयर बाजार
Market share increases with self-sufficient India package
Market share increases with self-sufficient India package
Market share increases with self-sufficient India package

मुंबई। घरेलू उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा ‘आत्मनिर्भर भारत पैकेज’ की घोषणा से घरेलू शेयर बाजारों में आज निवेश धारणा मजबूत हुई जिससे घरेलू शेयर बाजारों ने दो दिन के गिरावट के सिलसिले को तोड़ते हुए दो प्रतिशत से अधिक की छलांग लगाई।

बीएसई का सेंसेक्स आज 637.49 अंक यानी 2.03 प्रतिशत चढ़कर 32,008.61 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 187 अंक अर्थात् 2.03 फीसदी की बढ़त में 9,383.55 अंक पर बंद हुआ। मझौली और छोटी कंपनियों में भी निवेशक लिवाल रहे। बीएसई का मिडकैप 1.49 प्रतिशत चढ़कर 11,581.72 अंक पर और स्मॉलकैप 1.97 फीसदी की बढ़त के साथ 10,774.43 अंक पर बंद हुआ।

विदेशों में एशियाई बाजारों में मिश्रित रुख रहा जबकि यूरोपीय शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुए। इसके बावजूद घरेलू शेयर बाजारों में चौतरफा लिवाली देखी गई। एशिया में जापान का निक्की 0.49 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 0.27 प्रतिशत लुढ़क गया। वहीं, दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.95 प्रतिशत और चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.22 प्रतिशत की तेजी देखी गई। यूरोप में जर्मनी का डैक्स और 1.29 फीसदी और ब्रिटेन का एफटीएसई 0.92 प्रतिशत टूटे।

पूँजीगत वस्तुओं और इंडस्ट्रियल्स समूहों के सूचकांकों में क्रमश: पांच फीसदी और चार फीसदी की तेजी रही। रियलिटी, बैंकिंग, वित्त और बुनियादी वस्तु समूहों में भी मजबूत लिवाली रही। स्वास्थ्य और एफएमसीजी समूह दबाव में रहे।

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 26 के शेयर हरे और शेष चार के लाल निशान में रहे। एक्सिस बैंक के शेयर 7.02 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट के 6.15, एलएंडटी के 5.98, महिंद्रा एंड महिंद्रा के 5.13 और आईसीआईसीआई बैंक के 5.04 प्रतिशत चढ़े। भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर भी तीन फीसदी से अधिक की बढ़त में रहे। नेस्ले इंडिया में सर्वाधिक 5.38 प्रतिशत की गिरावट रही। सनफार्मा के शेयर 2.47 प्रतिशत लुढ़क गए।

सेंसेक्स मंगलवार के मुकाबले 1,470.75 अंक की जबरदस्त बढ़त के साथ 32,841.87 अंक पर खुला और तुरंत 32,845.48 अंक पर पहुंच गया। इसके बाद इसकी तेजी धीरे-धीरे कम होती गयी। बीच में यह 32 हजार अंक से नीचे उतरकर 31,901.92 अंक के निचले स्तर तक गया।

अंत में गत दिवस की तुलना में 2.03 फीसदी की बढ़त में 32,008.61 अंक पर बंद हुआ।
बीएसई में कुल 2,566 कंपनियों के शेयरों में कारेबार हुआ। इनमें 1,656 में लिवाली और 730 में बिकवाली का जोर रहा जबकि शेष 180 कंपनियों के शेयर दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित बंद हुए।

निफ्टी भी 387.65 अंक की मजबूती के साथ 9,584.20 अंक पर खुला। इसका दिवस का निचला स्तर 9,351.10 अंक और उच्चतम स्तर 9,584.20 अंक रहा। अंतत: यह मंगलवार के मुकाबले 2.03 प्रतिशत ऊपर 9,383.55 अंक पर रहा। निफ्टी की 50 कंपनियों में से 43 के शेयर बढ़त के साथ और शेष सात के गिरावट में बंद हुए।