जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा.सतीश पूनियां ने कहा कि मोदी सरकार ने प्रवासी मजदूरों, छोटे व्यापारियों और छोटे किसानों को बड़ी राहत दी है।
डा.पूनियां ने कहा की नरेन्द्र मोदी सरकार ने संकट के इस काल में प्रवासी मजदूरों, छोटे व्यापारियों और किसानों के हितों को प्राथमिकताओं में रखा है। खोमचे, रेहड़ी, पटरी वाले 50 लाख कामगारों के लिए, पांच हजार करोड़ रुपए की ऋण योजना लाने की घोषणा वित्तमंत्री ने की है, जिसमें भारत सरकार की गारंटी पर प्रत्येक कामगार को 10 हजार रुपए का ऋण मिलेगा। सूदखोरों के जाल में फँसे इन छोटे कामगारों को इस घोषणा से बड़ा फायदा मिलेगा।
उन्होंने कहा कि लाकडाउन के कारण परेशान हो रहे प्रवासी मजदूरों को भी बड़ी राहत देने के लिए मोदी सरकार ने देश के सभी प्रवासियों को दो महीने तक मुक्त राशन देने की घोषणा की है, जिस पर भारत सरकार 3500 करोड़ रुपए खर्च करेगी। एक देश एक राशन कार्ड सिस्टम की व्यवस्था लागू करने की घोषणा से देश के करोड़ों लोगों को फायदा होगा। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रवासियों को सस्ती क़ीमत पर किराये का आवास उपलब्ध करवाने की घोषणा इनको बड़ी राहत देने वाली है।
डा. पूनियां ने कहा की नरेगा की मजदूरी 182 रुपए से बड़ा कर 220 रुपए करने के बाद, अब मजदूर को देश में कही भी नरेगा में रजिस्टर्ड होने की सुविधा देने से उसके रोजगार की चिंता दुर होगी। छोटे किसानों को क्रेडिट कार्ड की सुविधा के साथ इसका दायरा बढ़ाने की घोषणा से लाखों किसानों को इसका फायदा मिलेगा।