जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने के बाद गुरूवार को जवाहर नगर, बजाज नगर, मालपुरा गेट, खो-नागोरियान, आमेर एवं जालूपुरा थाना क्षेत्र में चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लगा दिया गया।
पुलिस कमिश्नर आनंद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस थाना जवाहर नगर में जवाहर नगर बाईपास टीला नम्बर 05, बजाज नगर में शिवराम काॅलोनी दुर्गापुरा, मालपुरा गेट में दुसाद नगर व शिव काॅलोनी उत्तर, खो-नागोरियान में फिजा विहार काॅलोनी लूणियावास,आमेर में खोड़ो की ढाणी, अजबगढ़ एवं जालूपुरा में बब्बन बिरयानी काॅर्नर, वेलकम टेलर चैराहा, ग्रीनलैण्ड चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल, एम.जी. मोटर्स से गोपीनाथ मार्ग, दरबार स्कूल के सामने मस्जिद, अब्दुल हमीद नगर एवं इमेज स्टूडियो एण्ड कलर लैब से इन्दिरा बाजार लिंक रोड, हरिजन बस्ती, रेमण्ड शोरूम के काॅर्नर से एमआई रोड पर पूर्वी दिशा के चिहिन्त क्षेत्र में कर्फ्यू लगा कर एक किलोमीटर के दायरे को सील किया गया है।
उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात कर इलाके में आवाजाही पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। इसके अलावा वहीं कोरोना वायरस संक्रमति व्यक्तियों की ट्रेवल हिस्ट्री एवं सम्पर्क में आये हुये व्यक्तियों को जांच पडताल की जा रही है। जिससे उन्हे भी आइसोलेट बीमारी से बचा सके।
जिन इलाकों में कोरोना संक्रमित पाए गए है उनके घर और इलाके को सैनेटाइज करने की प्रोसेस भी शुरू कर दी गई है। दमकलों की मदद से इलाके में सैनेटाइज किया जा रहा है। वहीं चिकित्सा विभाग के स्वास्थ्य दलों द्वारा इलाके में रहने वाले घरकृघर सर्वे कर जांच की जा रही है। वहीं शहर के 59 थानों में से 42 के थाना क्षेत्रों में 104 चिन्हित स्थानों पर कर्फ्यू लगा हुआ है।
इस बीच कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रो में निर्भया स्क्वाॅड़ टीम, क्यूआरटी, ईआरटी, एसटीएफ, आरएसी, हाडी रानी, जेब्रा एवं घुडसवारों द्वारा निरंतर गश्त निगरानी की जा रही है। इसके अलावा गुरुवार को आपदा प्रबंधन एक्ट 2005 राजस्थान एपिडेमिक डिजीजेज एक्ट, 1957 के तहत 18 मामले दर्ज किए गए है। वहीं लाॅक डाउन उल्लंघन पर 40 अनाधिकृत वाहन जब्त कर 26 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
इधर शहर में यातायात पुलिस व थानों द्वारा 448 स्थानों पर दिन एवं 118 पोईंट्स पर रात्रिकालीन में बैरिकेडे्स लगाकर नाकाबंदी की जा रही है और जयपुर शहर में स्थापित शेल्टर होम में बाहरी राज्यों से पलायन कर आ रहे 326 मजदूरों को ठहराया गया हैं। जिसमें विभिन्न राज्यों के 326 लोगों को व्यवस्था की गयी है। शेल्टर होम पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया जाकर निरतंर गश्त एवं निगरानी जारी है, जिससे लोगों का पलायन रोका जा सकें।
राजस्थान में 206 नए केस, कोरोना संक्रमित की संख्या 4534 हुई, पांच की मौत