जयपुर। राजस्थान में 154 नये कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आने केे साथ ही इसकी संख्या बढकर आज 4688 पहुंच गई।
चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राजधानी जयपुर में 11 उदयपुर में 38, कोटा में 48, जोधपुर में 12, बीएसएफ के छह, पाली में 13, जालोर में पांच, राजसमंद एवं सीकर में ती-तीन, अजमेर, चूरू और जैसलमेर में दो-दो, बाडमेर, चित्तौडगए, झुंझुनूं, करौली, दौसा, डूंगरपुर, बारां और भरतपुर में एक-एक नया कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया है। विभाग के अनुसार राज्य में इस जानलेवा विषाणु से अब तक राज्य में 125 लोगों की मौत हो गयी है।
विभाग के अनुसार अब तक अजमेर में 244, अलवर में 33, बांसवाडा में 68, बारां में चार, बाडमेर में 17, भरतपुर में 122, भीलवाडा में 43, बीकानेर में 40, चित्तौडगढ में 143, चूरू में 33, दौसा 29, धौलपुर मे 24, डूंगरपुर में 15, हनुमानगढ में 12, जयपुर में 1373, जैसलमेर में 43, जालोर में 69, झालावाड 47, झुंझुनूं में 53, जोधपुर में 967, बीएसएफ 48, करौली में नौ, कोटा में 318, नागौर में 156, पाली में 113, प्रतापगढ में चार, राजसमंद 33, सवाई माधोपुर में 16, सिरोही 22, सीकर मे 22, टोंक में 144, उदयपुर में 354 संक्रमित मरीज सामने आए है।
विभाग के अनुसार अब तक दो लाख 12 हजार 317 सैंपल लिए जिसमें से 4688 पाॅजिटिव दो लाख तीन हजार 770 नेगेटिव तथा 3859 की रिपोर्ट आनी बाकी हैं।
प्रवासी मजदूरों की मौत के मामले में हस्तक्षेप से सुप्रीम कोर्ट का इन्कार