ढाका। पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज शाहिद आफरीदी ने बांग्लादेश के बल्लेबाज मुशफिकुर रहमान का बल्ला नीलामी में खरीदा है।
आफरीदी ने 20 हजार डॉलर में यह बल्ला खरीदा जिसकी राशि बांग्लादेश में कोरोना वायरस के राहत कार्यों में लगाई जाएगी। मुशफिकुर ने यह बल्ला 2013 में गाले टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ इस्तेमाल किया था जिससे उन्होंने 200 रन बनाए थे।
यह नीलामी उस वक्त मुश्किलों में घिर गई थी जब इसमें बोली लगाने के लिए कुछ फर्जी बोली लगाने वाले शामिल हो गए थे। मुशफिकुर के अनुसार आफरीदी ने नीलामी की खबर सुनकर 13 मई को इसके लिए बोली लगाई।
मुशफिकुर ने कहा कि आफरीदी ने अपनी संस्था की तरफ से मेरा बल्ला खरीदा है। मुझे इस बात से काफी खुशी हुई है और मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। आफरीदी ने मुझे 13 मई को पत्र भेज बल्ला खरीदने की इच्छा जाहिर की थी और उन्होंने इसे 20 हजार डॉलर (करीब 16.8 लाख टका) में खरीदा। मैं इसमें मदद के लिए अपने दोस्त तमीम इकबाल को भी धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने इसमें मेरी मदद की।
यह भी पढें
मीडियाकर्मियों व मीडिया को राहत दे सरकार : JAR
मैंगलोर से 550 प्रवासी श्रमिकों को लेकर विशेष रेलगाड़ी पहुंची जालोर
मुंबई : क्वारेंटीन सेंटर में तब्दील होगा वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम
मणिपुर सरकार ने 185 नर्सों को पश्चिम बंगाल से वापस बुलाया
आत्मनिर्भर भारत योजना में कितना सफल हो पाएगा ग्रामीण क्षेत्र
कोरोना वायरस : दो-तिहाई समय में चीन के बराबर हुआ भारत का आंकड़ा