Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
दिल्ली में कोरोना संक्रमण की संख्या 10 हजार से पार - Sabguru News
होम India City News दिल्ली में कोरोना संक्रमण की संख्या 10 हजार से पार

दिल्ली में कोरोना संक्रमण की संख्या 10 हजार से पार

0
दिल्ली में कोरोना संक्रमण की संख्या 10 हजार से पार
1897 deaths and 151767 infected with corona in maharashtra
coronavirus update delhi records 299 fresh covid 19 positive cases tally rises to 10054
coronavirus update delhi records 299 fresh covid 19 positive cases tally rises to 10054

नई दिल्ली। राजधानी में वैश्विक महामारी कोविड-19 से पिछले 24 घंटों में 299 नये मामले सामने आने से संक्रमण प्रभावित की संख्या दस हजार को पार कर गई और मृतकों की संख्या 160 पर पहुंच गई।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सोमवार को दी गई जानकारी के अनुसार 299 नये मामलों के साथ कुल संख्या 10054 पर पहुंच गई। इस दौरान 12 मरीजों की मृत्यु से मरने वालों की कुल संख्या 160 हो गई। हालांकि सरकार के आंकड़ों में इसे कोरोना मौत नहीं दिखाया गया है। रविवार के आंकड़ों में 19 लोगों की मौत हुई और संक्रमण से मरने वालों की संख्या 148 पर पहुंच गई थी।

देश में कोरोना संक्रमण के मामले में महानगरी चौथे स्थान पर है। फिलहाल वायरस के सक्रिय मामले 5409 हैं।

इस दौरान 283 मरीज ठीक हुए और अब तक 4485 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

दिल्ली में संक्रमितों में सर्वाधिक संख्या 50 वर्ष से कम आयु वर्ग में 7056 और मृतक 33 हैं जबकि 50 से 59 वर्ष उम्र के मरीज 1544 और मृतक 45 हैं। सबसे कम संक्रमित 60 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग में 1454 और मृतक सर्वाधिक 82 है।

संक्रमितों में मृतकों का प्रतिशत बढकर 1.59 प्रतिशत हो गया है।