चेन्नई। तमिलनाडु में रविवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) के 639 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 11,224 हाे गई।
तमिलनाडु के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की तरफ से जारी बुलेटिन के अनुसार कोरोना वायरस के नये मामलों में 81 संक्रमित अन्य राज्यों से लौटने वाले हैं। राज्य में कोरोना वायरस से चार और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 78 हो गई है।
तमिलनाडु में रविवार को 634 संक्रमितों को पूरी तरह ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिसके बाद राज्य में स्वस्थ्य होने वाले रोगियों की संख्या 4,172 हो गई है।
कोरोना वायरस से चेन्नई में 53, तिरुवल्लुर में पांच, चेंगालपट्टु में चार, मदुरै, तुतूकुडी और विल्लुपुरम में दो-दो, कोयंबटूर, कुड्डालोर, डिंडीगुल, इरोड, कांचीपुरम, कन्याकुमारी, रामनाथपुरम, थेनी, तिरुनेलवेली और वेल्लोर में एक-एक मौतें हुई हैं।
तमिलनाडु में आज कोरोना वायरस के 639 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11,224 हाे गई, जिनमें 7,343 पुरुष और 3,878 महिलाएं शामिल हैं।
यह भी पढें
लॉकडाउन 4 : हवाई, मेट्रो और रेल यात्रा पर प्रतिबंध, कुछ फैसले राज्यों पर छोडे
गंभीर, हरभजन, युवराज ने शाहिद आफरीदी को दिया मुंहतोड़ जवाब
AAP MLA प्रकाश जारवाल को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा
कोरोना संकट : राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की अवधि में 31 मई तक इजाफा
चलो, कोरोना जैसे संकटकाल में भी थोडा मुस्कुरा लें
हर क्षेत्र में निजी कंपनियों को एंट्री, मनरेगा, स्वास्थ्य का बजट बढ़ेगा
एक्सरसाइज-योग और तनावमुक्त जीवनशैली से आप ब्लड प्रेशर पर नियंत्रण पा सकते हैं
लीची रोग प्रतिरोधक, एक व्यक्ति खा सकता है नौ किलो लीची