अजमेर। अंतिम हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान अजयमेरू की 854वीं जयंती आज राजस्थान के अजमेर में लॉकडाउन-4 के बीच आनलाइन बड़ी धूमधाम से मनाई गई।
सम्राट पृथ्वीराज चौहान जयंती समारोह समिति की ओर से आनलाइन परिचर्चा के साथ साथ प्रश्नोत्तरी, चित्रकला तथा क्विज का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों, विद्यार्थियों, युवाओं ने भागीदारी निभाई। राष्ट्र की अखंडता, अक्षुण्णता के लिए अपना सबकुछ न्योछावर करने वाले सम्राट पृथ्वीराज चैहान को घरों से ही भावभीनी विन्रम श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
अजमेर के तारागढ़ की तलहटी पर भाजपा राज में नगर सुधार न्यास की ओर से तत्कालीन अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत द्वारा स्थापित स्मारक पर प्रतिवर्ष होने वाला आयोजन इस बार नहीं हो सका लेकिन परोक्ष रूप से पृथ्वीराज चैहान की वीरता और उनकी देशभक्ति को नमन करते हुए समिति से जुड़े लोगों ने पृथ्वीराज चैहान को याद किया।
उल्लेखनीय है कि हर वर्ष पृथ्वीराज चैहान जयंती समारोह समिति के साथ अजमेर विकास प्राधिकरण, नगर निगम, पर्यटन विभाग, अजमेर डेयरी आयोजन को ऐतिहासिक बनाती आई है लेकिन इस बार कोई सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया। आयोजन समिति से जुड़े कंवलप्रकाश किशनानी ने बताया कि आनलाइन हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किए जा रहे हैं और जल्द ही विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा।