भोपाल। मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान 229 नए मरीज मिलने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 05 हजार 04 सौ 65 तक पहुंच गयी, जबकि इस बीमारी से 06 नई मौत दर्ज किए जाने के बाद इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 258 हो गयी है।
संचनालय स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा आज देर शाम यहां जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार इंदौर में सबसे अधिक 72 नए मामले आने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 02 हजार 06 सौ 37 हो गयी। वहीं दो नई मौतें दर्ज किए जाने के बाद मृतकों का आंकड़ा 101 से बढ़कर 103 हो गया है। इसी प्रकार दूसरे नंबर में बुरहानपुर रहा, जहां 42 नए मामले आने के बाद वहां इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 194 हो गयी।
हालांकि भोपाल में नए मरीजों की संख्या में कमी देखी गयी, जहां 16 नए मरीज आए, जिसके बाद यहां संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 01 हजार 46 हो गया। खंडवा नए मामले मिलने के लिहाज से आज तीसरे स्थान पर रहा, जहां 21 नए मामले सामने आए। इसे मिलाकर यहां संक्रमितों की संख्या 186 हो गयी। वहीं उज्जैन में 19 नए मामले मिले, जिससे वहां संक्रमितों की तादात बढ़कर 362 हो गयी है।
इसके अलावा खरगोन में 15, ग्वालियर में 07, मुरैना में 04, बड़वानी में 02, भिंड में 06, झाबुआ 04, डिंडौरी 02, रायसेन 02, बैतूल 04 के अलावा धार, टीकमगढ़, सीधी, राजगढ़, श्योपुर, सतना और सिंगरौली जिले में एक-एक नए मामले सामने आए हैं। वहीं, छह नई मौत दर्ज की गयी, जिसमें इंदौर में 02, जबलपुर में 01, खंडवा में 01, देवास में 01 और झाबुआ में एक मौत हुयी है।
राज्य में कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। प्रदेश भर में आज 196 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिसमें राजधानी भोपाल में अकेले 68 मरीज स्वस्थ होकर रिस्चार्ज किए गए, जो प्रदेश में सबसे अधिक है। इसके अलावा इंदौर में भी 39 मरीज स्वस्थ होकर घर रवाना हो गए। वहीं उज्जैन में 48 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जबलपुर, खंडवा समेत अन्य शहरों में भी मरीज के स्वस्थ होने का सिलसिला जारी है।
प्रदेश में वर्तमान में 02 हजार 05 सौ 77 एक्टिव केश हैं, जिनका उपचार चल रहा है।