अजमेर। राजस्थान में अजमेर संभाग का नागौर जिला कोरोना पोजिटिव मरीजों का विस्फोटक केंद्र बनता जा रहा है। बुधवार को आई मेडिकल रिपोर्ट में 17 नए पोजीटिव मरीज आने से नागौर प्रशासन व अजमेर संभाग मुख्यालय की चिंताएं बढ़ गई है।
इस बीच राज्य सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी नरेशपाल गंगवार को नागौर का प्रभारी नियुक्त किया है। वे नागौर कैंप कर चिकित्सा सुविधा व कोरोंटाइन की व्यवस्था बेहतर बनाने के निर्देश देंगे।
इधर, अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा जिले से आज सुबह एक भी नए पोजिटिव मरीज के नहीं मिलने से राहत है। अलबत्ता अजमेर शहर में रात दरगाह थाना क्षेत्र के लाखनकोटड़ी से पिता पुत्र के रूप में दो पोजीटिव तथा भगवानगंज स्थित कोरोंटाइन सेंटर से एक मरीज मिलने की पुष्टि की गई थी। इन तीन नए मरीजों के मिलने के बाद अजमेर में पोजीटिव मरीजों का आकंड़ा 259 तक पहुंच गया है।