जयपुर। राजस्थान में 212 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आने केे साथ ही इसकी संख्या बढकर आज 6227 पहुंच गई वहीं अब तक 151 लोगों की मौत हो गई।
चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राजधानी जयपुर में 21, डुंगरपुर में 42, जालोर में 22, उदयपुर में 13, नागौर में 16, राजसमंद में सात, भीलवाडा में 10, अजमेर में सात, बीकानेर में छह, बाडमेर में छह, अलवर में चार, सिरोही में सात, सीकर में चार, जोधपुर में 14, जैसलमेर, कोटा, झुंझुनूं में दो-दो, झालावाड, चित्तौडगढ, भरतपुर एवं श्रीगंगानगर में एक-एक नया कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आया है।
विभाग के अनुसार भरतपुर के हलेना क्षेत्र में रहने वाले 67 वर्षीय पुरूष, सीकर जिले में दातारामगढ में चंदेली का वास निवासी 70 वर्षीय महिला तथा चैडा रास्ता जयपुर में 85 वर्षीय पुरूष की मौत हो गई। राज्य में इस जानलेवा विषाणु से अब तक राज्य में 151 लोगों की मौत हो गई है।
विभाग के अनुसार अब तक दो लाख 75 हजार 974 सैंपल लिए जिसमें से 6227, पाॅजिटिव दो लाख 66 हजार 687 नेगेटिव तथा तीन हजार 60 की रिपोर्ट आनी बाकी हैं। इसके अलावा राज्य में कुल एक्टिव केस एक हजार 890, रिकवर केस तीन हजार 068 तथा दो हजार 666 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
बाड़मेर में कोरोना के छह संक्रमित और आए
सीमावर्ती बाड़मेर जिले में गुरूवार शाम को छह नए कोरोना संक्रमण के मामलो सामने आए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चैधरी ने बताया की बाड़मेर शहर के गांधी नगर इलाके से दो कोरोना पॉजिटिव और दो शिव तहसील के थुमली गांव से पॉजिटिव निकले हैं। होतारडा गांव में निकले हे जिनमे एक नौ माह की बालिका भी शामिल है।
बालोतरा से तीन पॉजिटिव आए जो रिपीट केस हैं, बाड़मेर में कोरोना संक्रमितों की तादाद लगातार बढ़ने से जिला प्रशासन को प्रतिदिन नई जगह व्यवस्थाए करनी होती हैं। इसी प्रकार थुंबली गांव में सेनेटाइज करने का कार्य शुरू कर दिया है वहीं मेडिकल टीम गांव में पहुंच गई हैं, मरीजों की कॉन्टेक्ट और ट्रेवल हिस्ट्री ट्रेस की जा रही हैं।