Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर : गैंगरेप का एक गिरफ्तार आरोपी जांच में निकला कोरोना पाॅजिटिव - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर : गैंगरेप का एक गिरफ्तार आरोपी जांच में निकला कोरोना पाॅजिटिव

अजमेर : गैंगरेप का एक गिरफ्तार आरोपी जांच में निकला कोरोना पाॅजिटिव

0
अजमेर : गैंगरेप का एक गिरफ्तार आरोपी जांच में निकला कोरोना पाॅजिटिव
Five arrested in gangrape case with woman in Narsinghpur district

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में दो दिन पूर्व दरगाह थाना क्षेत्र में नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार दो आरोपियों में से एक आज कोरोना पोजिटिव आ जाने से दरगाह थाना में हड़कंप मच गया क्योंकि इस दुष्कर्मी के संपर्क में रहे पुलिस कार्मिकों की भी सैंपल लिए गए हैं।

दरगाह थाने ने दुष्कर्म के आरोपी हाल अंदरकोट निवासी हबीबुल जो की मूल रूप से बिहार का है उसे बीते कल ही न्यायालय से रिमांड पर लिया और उसकी कोरोना जांच कराई गई थी।

कोरोना जांच की आज आई रिपोर्ट में उसके पोजिटिव आ जाने के बाद उसे जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय के कैदी वार्ड में पुलिस की निगरानी में रखा गया है, लेकिन उसके पोजिटिव होने के कारण अन्य दो आरोपी व वह बालिका भी संदेह के घेरे में है और अब उनकी भी जांच कराई जाएगी।

यह आरोपी के पाॅजिटिव रिपौर्ट आने से दरगाह थाने के पुलिस कर्मियों को भी फिलहाल तब तक संकट में डाल दिया है जब तक रिपोर्ट सामने नहीं आ जाती। अजमेर के चिकित्सालय सूत्रों के अनुसार आज जिले से कुल पांच पोजिटिव मरीज आने से पोजिटिव मरीजों की संख्या 270 तक पहुंच गई है।

भोलेनाथ के बैंक खाते से दो लाख रूपए की ठगी

अजमेर स्थित रामगंज थाना क्षेत्र के गडी मालियान माता मंदिर के महंत भोलेनाथ के बैंक खाते से एटीएम के माध्यम से दो लाख रुपये के ठगी के शिकार हो गए। थाना अधिकारी नरपतसिंह ने बताया कि बाबा भोलेनाथ ने आज थाने पर उपस्थित होकर शिकायत दी कि उसके बैंक खाते से एटीएम के जरिए दो लाख पांच हजार रुपए की ठगी कर ली गई है।

रिपोर्ट में बताया गया कि बाबा गत वर्ष नवंबर माह में अपने एसबीआई बैंक गए थे और पासबुक में एंट्री कराई थी। उसके बाद जब बीते कल बैंक गए तो ठगी व धोखाधड़ी की बात उजागर हुई। फिलहाल रामगंज थाना पुलिस ने बाबा की शिकायत पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।