अजमेर। राजस्थान के अजमेर में आज सात प्रवासी नागरिक मरीज की रिपोर्ट पोजिटिव आई है। इनमें चार पुरुष एवं तीन महिलाएं है।
जवाहरलाल नेहरु महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. वीर बहादुर सिंह ने बताया कि शुक्रवार को सात रोगियों की रिपोर्ट पोजिटिव आई है जिसमें एक 20 वर्षीय महिला रहमानखेड़ा (ब्यावर), 25 वर्षीय महिला लेसवा (पुष्कर), 25 वर्षीय पुरुष लेसवा (पुष्कर), 23 वर्षीय पुरुष लेसवा (पुष्कर), 20 वर्षीय पुरुष पीसांगन, 41 वर्षीय महिला पीसांगन तथा 37 वर्षीय पुरुष जसवंतपुरा के प्रवासी है।
ये सभी अहमदाबाद से अपने गांव लौटे और पोजिटिव के रूप में उभरकर सामने आए। उन्होंने बताया कि चिकित्सालय में अब तक 283 पोजिटिव मरीज भर्ती हो चुके है। इनमें एक नागौर जिला, दो पाली जिला, दो जयपुर जिला तथा एक बिहार मूल के हैं।
डॉ. सिंह ने बताया कि आज दो मरीजों को कोरोना मुक्त होने के पश्चात कोरोंटाइन सेंटर भेजा गया है तथा चिकित्सालय की रिकवरी रेट राज्य की औसत रिकवरी रेट से कहीं ज्यादा है और अब चिकित्सालय में केवल 43 एक्टिव केस रहे गए हैं।