जयपुर। राजस्थान में 248 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आने केे साथ ही इसकी संख्या बढकर आज 6742 पहुंच गई वहीं अब तक 160 लोगों की मौत हो गई।
चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राजधानी जयपुर में 22, जोधपुर में 26 नागौर में 40, पाली में 23, जालोर में 13, उदयपुर में 14, राजसमंद में 19, कोटा में 14, भीलवाडा में 12, अजमेर में छह, बीकानेर में तीन, अलवार में पांच, सिरोही में चार, चूरू में चार, बाडमेर में छह, डूंगरपुर में 12, झुंझुनूं में आठ, झालावाड में सात, धौलपुर में दो, सीकर में दो, चित्तौडगढ, बांसवाडा, भरतपुर में एक-एक करोनो संक्रमित मरीज सामने आए हैं।
विभाग के अनुसार षनिवार को दो जयपुर, दो कोटा, दो नागौर एवं एक चित्तौडगढ में मौत हो गई। इस जानलेवा विषाणु से अब तक राज्य में 160 लोगों की मौत हो गई है।
विभाग के अनुसार अब तक अजमेर में 285, अलवर में 45, बांसवाडा में 85, बारां मे पांच, बाडमेर में 76, भरतपुर में 135 भीलवाडा में 111, बीकानेर में 75, चित्तौडगढ में 170, चूरू में 68, दौसा 41, धौलपुर में 38, डूंगरपुर में 314, गंगानगर में एक, हनुमानगढ में 14, जयपुर में 1737, जैसलमेर में 64, जालोर में 149, झालावाड 59, झुंझुनूं में 85, जोधपुर में 1189, बीएसएफ 48, करौली में 10, कोटा में 373, नागौर में 296, पाली मे 280, प्रतापगढ में 12 राजसमंद 88 सवाई माधोपुर में 17, सीकर में 79, सिरोही में 100, टोंक में 159 उदयपुर में 459 संक्रमित मरीज सामने आए हैं।
विभाग के अनुसार अब तक तीन लाख तीन हजार 935 सैंपल लिए जिसमें से 6742, पाॅजिटिव दो लाख 92 हजार 384 नेगेटिव तथा चार हजार 894 की रिपोर्ट आनी बाकी हैं। इसके अलावा राज्य में कुल एक्टिव केस 2796 है।
झुंझुनूं में मिले दो और पॉजीटिव संख्या पहुंची 85
झुंझुनू में शनिवार को दो और नये कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने के बाद इसकी संख्या बढकर 85 पहुंच गई है। शनिवार को सबसे चैंकाने वाले कोरोना पॉजीटिव केस आए झुंझुनूं जिला जेल से। जहां पर दो महिला बंदियों के अलावा दो जेल कर्मचारियों को कोरोना मिला है। इसके बाद सुबह कलेक्टर यूडी खान ने जेल के हालातों का जायजा लिया। अब जेल के सभी बंदियों के सैंपल लिए जाएंगे। साथ ही शेष कर्मचारियों के भी सैंपल लिए जाएंगे।
साथ ही जेल में ही सभी बंदियों को बतौर क्वारेंटाइन रखने का भी विचार किया जा रहा है। बीडीके अस्पताल के पीएमओ डॉ. शुभकरण कालेर ने बताया कि झुंझुनू के मंडावरा निवासी एक ही परिवार के तीन सदस्य, पतिकृपत्नी और छह साल की बेटी कोरोना से संक्रमित मिले थे। इन तीनों की रिपोर्ट अब नगेटिव आ गई है। जिसके बाद इन्हें 14 दिन के क्वारेंटाइन में भेज दिया गया है। इन तीनों का इलाज बीडीके अस्पताल में चल रहा था।
चित्तौड़गढ़ में कोरोना संक्रमित महिला की मौत
चित्तौड़गढ़ जिले में शनिवार दोपहर एक और कोरोना संक्रमित की मौत हो जाने के बाद यहां मरने वालों का आंकड़ा चार हो गया है।
जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने बताया कि गत दिनों चंदेरिया क्षेत्र से एक महिला जो केंसर से पीड़ीत थी की कोरोना पाॅजिटिव रिपोर्ट आई थी और महिला उदयपुर में ही उपचाररत थी जिसकी आज दोपहर मौत हो गई। इसके बाद यहां कोरोना से होने वाली मौतों की कुल संख्या चार हो गई है।
इसके साथ ही निम्बाहेड़ा उपखंड की ग्राम पंचायत मांगरोल के गांव मुरलिया में आज आठ माह के बच्चे के कोरोना पाॅजिटिव मिलने के बाद वहां पर कर्फ्यू लगा दिया गया है और मेडिकल टीमों ने पहुंचकर परिवार व अन्य की सेम्पलिंग शुरू कर दी है।
यह बच्चा पूर्व से ही जिला अस्पताल में उपचाररत था जिसका सेम्पल उदयपुर भेजा गया था। जिले में अब संक्रमितों की कुल संख्या 170 हो गई है जिनमें से चार की मौत हो गई है। जिले में आज आये एक आठ माह के बच्चे में कोरोना संक्रमण पाए जाने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या भी बढ़कर 170 हो गई है।
बाडमेर में छह नए पॉजिटिव के साथ संख्या बढकर 76 पहुंची
बाड़मेर जिले के पाकिस्तान की सीमा से सट्टे चैहटन उपखंड में शनिवार को कोरोना वायरस के छह नये मरीज सामने आए। चौहटन क्षेत्र की सरहद पाकिस्तान और गुजरात से लगती सीमा से लगती हैं,चौहटन क्षेत्र के अधिकांश लोग गुजरात और महाराष्ट्र में प्रवासी हे जो पिछले दिनों बड़ी तादाद में घर वापस आए थे ,गुरुवार को इनकी एक साथ सेम्पलिंग ली गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्क्य अधिकारी डॉ बी एल मंसुरिया ने बताया की आज मेडिकल सोल्लगे बाड़मेर द्वारा 21 मई के शेष 15 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुए जिसमें तीन चोहटन सिटी, एक धोक, 1 आलमसर और एक भोजारिया समेत छह मरीज पॉजिटिव आए हैं।
उन्होंने बताया कि राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर से भेजे 160 सैंपल में से 150 की रिपोर्ट मिल गई है जो नेगेटिव है तथा 10 सैंपल की रिपोर्ट पेंडिंग है। छह नए पॉजिटिव केस के साथ जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 76 हो गई है
सीओ एवं थानाधिकारी सहित 15 पुलिसकर्मी होम क्वारेंटाइन
धौलपुर जिले के थाना सरमथुरा में कोरोना संक्रमित मुल्जिम आशू सिंह के संपर्क में आए सभी 15 पुलिसकर्मियों को सैम्पल लेने के बाद एहतियात के तौर पर क्वारंटाइन कर दिया है।पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि मुल्जिम आशु सिंह पुत्र अवधेश निवासी चांदपुर थाना सरमथुरा को दहेज हत्या के अभियोग में 18 मई को वृत्ताधिकारी प्रवेन्द्र महेला द्वारा अपने कार्यालय में गिरफ्तार कर थाना सरमथुरा की हवालात में बंद कराया था। 19 मई को गिरफ्तार आशू सिंह को न्यायालय में पेश किया, जिसे न्यायालय द्वारा न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।
जेल प्रशासन ने हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देकर मुल्जिम की कोरोना जांच और जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के उपरांत ही जेल में दाखिल कराने के लिए कहकर लौटा दिया। अभियुक्त की रपट डाल कर थाना सरमथुरा की हवालात में रखा गया और कोरोना की जांच के लिए सैम्पल करवाया गया, जिसकी रिपोर्ट 22 मई को कोरोना पॉजिटिव होने पर अभियुक्त को अस्पताल में भर्ती करा कर गार्ड की व्यवस्था की है।
उन्होंने बताया कि अभियुक्त की गिरफ्तारी से लेकर कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने तक सम्पर्क में आये सभी 15 पुलिसकर्मियों वृत्ताधिकारी, उनके स्टाफ सहायक उप निरीक्षक काशीपुरी सहित 15 पुलिसकर्मियों को स्वास्थ्य परीक्षण एवं सैम्पल के बाद होम क्वारंटाइन किया है।