जयपुर। राजस्थान में 52 नये कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आने केे साथ ही इसकी संख्या बढकर आज 6794 पहुंच गयी वहीं अब तक 161 लोगों की मौत हो गयी।
चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राजधानी जयपुर में 18, अजमेर में 18, नागौर में चार, डूंगरपुर में चार, बीकानेर में दो, बाडमेर में दो, झुझुनू, कोटा, दौसा, जोधपुर में एक-एक करोनो संक्रमित मरीज सामने आये है।
विभाग के अनुसार रविवार को एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गयी। इस जानलेवा विषाणु से अब तक राज्य में 161 लोगों की मौत हो गयी है।
विभाग के अनुसार अब तक अजमेर में 303, अलवर में 45, बांसवाडा में 85, बारां मे पांच, बाडमेर में 78, भरतपुर में 135 भीलवाडा में 111, बीकानेर में 77, चित्तौडगढ में 170, चुरू में 68, दौसा 42, धौलपुर मे 38, डूंगरपुर में 318, गंगानगर में एक, हनुमानगढ में 14, जयपुर में 1755, जैसलमेर में 64, जालोर में 149, झालावाड 59, झुंझुनू में 86, जोधपुर में 1190, बीएसएफ 48, करौली में 10, कोटा में 374, नागौर में 300, पाली मे 280, प्रतापगढ में 12 राजसमंद 88 सवाई माधोपुर में 17, सीकर में 79, सिरोही 100, टोंक में 159 उदयपुर में 459 संक्रमित मरीज सामने आये है।
विभाग के अनुसार अब तक तीन लाख तीन हजार 935 सैंपल लिए जिसमें से 6794, पाॅजिटिव दो लाख 92 हजार 384 नेगेटिव तथा 4751 की रिपोर्ट आनी बाकी हैं। इसके अलावा राज्य में कुल एक्टिव केस 2829 है।