अजमेर। अजमेर में ब्यावर रोड स्थित कृषि उपज मंडी में रविवार अलसुबह लगी आग में बारदाना की दुकानें धधक उठी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची नगर निगम की 10 से ज्यादा दमकलों को आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब छह दुकानों में रखी 80 लाख रुपए की बोरियां-कट्टे और बारदाना खाक हो गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
बतादें कि ब्यावर रोड कृषि उपज मंडी में गेहूं की दुकानें और गोदाम हैं। रविवार सुबह करीब 5.30 बजे पल्लेदारों और व्यापारियों को अचानक दुकानों में आग और धुआं उठता दिखा। देखते ही देखते आग ने करीब छह दुकानों को चपेट में ले लिया। मौके पर मौजूद दुकानदारों और पल्लेदार ने अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन हवा चलने से आग बेकाबू हो गई।
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाडियों के साथ ही पहुंचे फायर ऑफिसर गौरव तंवर अग्निमशन कार्मिकों ने कडी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। रामगंज पुलिस थानाधिकारी नरपत सिंह चारण और अतिरिक्त जाप्ता भी डटा रहा।