औरैया। उत्तर प्रदेश के औरैया में मुख्यमंत्री से लेकर तमाम मुस्लिम धर्मगुरुओं द्वारा ईद की नमाज घरों में ही अदा कर सादगी से साथ मनाए जाने की अपील की अनदेखी कर अजीतमल क्षेत्र में ईद पर भीड़ के साथ नमाज पढ़ने के लिए जमा हुए 26 लोगों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी, धारा 144 व शासन के निर्देशों के अनुपालन में ईद पर सभी को घरों में रहकर नमाज पढ़नी थी, लेकिन अजीतमल के आर्यनगर में स्थित जामा मस्जिद में सभी नियमों एवं निर्देशों की जानबूझ कर अवहेलना कर कुछ लोग सुबह 7:20 बजे नमाज पढ़ने को एकत्रित हुए हो गए। जानकारी होने पर पुलिस ने मौके पर 26 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
इस सिलसिले में महामारी अधिनियम, धारा 144 के उल्लंघन एवं शासन के निर्देशों की अवहेलना करने के आरोप में कोतवाली अजीतमल में आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।