कोल्हापुर। महाराष्ट्र में कोल्हापुर जिले के इचलकरंजी शहर में मुस्लिम समुदाय के योगदान से इंदिरा गांधी मेमोरियल (आईजीएम) अस्पताल में एक नई आईसीयू इकाई शुरू करने के लिए ‘रमजान ईद’ के अवसर पर जातिवाद और धर्म को अलग रखते हुए मुसलमान समुदाय के लोगों ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को आज सम्मानित किया।
मुंबई से जुड़ा ऑनलाइन समारोह आज शाम को आईजीएम अस्पताल में आयोजित किया गया था। वहां 10 बेड वाली आईसीयू यूनिट की शुरुआत की गई। इसके लिए इचलकरंजी मुस्लिम समुदाय ने राज्य सरकार की अपील पर ईद में अनावश्यक खर्च को रोकते हुए 36 लाख रुपए का दान किया था।
ठाकरे ने कहा कि आईजीएम अस्पताल में आईसीयू इकाई के लिए 36 लाख रुपए का दान देने के साथ मुस्लिम समुदाय ने देश के सामने एक आदर्श उदाहरण पेश किया कि त्योहार कैसे मनाया जाता है।
इस अवसर पर स्वास्थ्य राज्य मंत्री राजेन्द्र पाटिल-यद्रावकर, सांसद धैर्यशील माने, विधायक प्रकाश अवाडे और राजू आवले, जिलाधिकारी दौलत देसाई, जिला पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अभिनव देशमुख और अन्य उपस्थित थे।