Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
स्कोडा ऑटो ने लॉन्च की तीन नई कारें, पढें क्या हैं खूबियां - Sabguru News
होम Business Auto Mobile स्कोडा ऑटो ने लॉन्च की तीन नई कारें, पढें क्या हैं खूबियां

स्कोडा ऑटो ने लॉन्च की तीन नई कारें, पढें क्या हैं खूबियां

0
स्कोडा ऑटो ने लॉन्च की तीन नई कारें, पढें क्या हैं खूबियां
Skoda Auto launches three new cars
Skoda Auto launches three new cars
Skoda Auto launches three new cars

नई दिल्ली। यात्री वाहन बनाने वाली कंपनी स्कोडा ऑटो इंडिया ने आज भारतीय बाजार में अपनी उपस्थिति मजबूत बनाने के उद्देश्य से आज तीन नए यात्री वाहन लॉन्च करने की घोषणा की जिसमें एसयूवी कराॅक्यू, नई रैपिड और सुपर्ब शामिल है।

कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि करॉक्यू की अखिल भारतीय एक्स शोरूम कीमत 24.99 लाख रुपए है। करॉक्यू की लंबाई 4,382 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,841 मिली मीटर और ऊंचाई 1,624 मिलीमीटर है। 521 लीटर का बूट स्पेस इस श्रेणी में सबसे अधिक है, और पीछे की सीटों को मोड़ने के बाद इसे 1,630 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है। करॉक्यू में 20.32 सेमी के एम्यूडसेन इंफोटेनमेंट एवं नेविगेशन सिस्टम है। इस सिस्टम में आठ स्पीकर, वर्चुअल कॉकपिट, एयर केयर फ़ंक्शन के साथ टू ज़ोन क्लाइमैट्रोनिक जैसी सुविधाएं शामिल हैं।

ऑटोमैटिक सेवन स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स के साथ लगाया गया नया 1.5 टीएसआई इंजन है जो 16.95 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। एक्टिव सिलेंडर टेक्नोलॉजी वाहन में पावर की जरूरत के अनुसार चार में से दो सिलेंडरों को स्वचालित रूप से बंद करके ज्यादा ईंधन की बचत में सहायक है। इसमें नौ एयरबैग, आई बज फटीग अलर्ट, रफ रोड पैकेज आदि शामिल है।

नई रैपिड 1.0 टीएसआई की अखिल भारतीय एक्स शोरूम कीमत 7.49 लाख रुपए है। इसमें 1.0 टीएसआई इंजन लगाया गया है जो स्कोडा की बीएस छह पावरट्रेन है। इस 18.97 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।

नई स्कॉडा सुपर्ब इसमें डीएसजी गियरबॉक्स के साथ नया 2.0 टीएसआई इंजन है। यह बीएस छह पावरट्रेन है। इस 15.10 किलोमीटर प्रति लीटर का लाइलेज देता है। नई स्पोर्टलाइन तथा लॉरिन एंड क्लीमेंट क्रमशः 29.99 लाख रुपए और 32.99 लाख रुपये की क़ीमतों पर उपलब्ध है।