अजमेर। राजस्थान में अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने राज्य के उपमुख्यमंत्री-पंचायतराज मंत्री सचिन पायलट तथा मुख्य सचिव डीबी गुप्ता को अलग अलग पत्र लिखकर भीषण गर्मी को देखते हुए मनरेगा कार्य समय में परिवर्तन की मांग की है।
उन्होंने प्रदेश के बड़े हुए तापमान तथा नौतपा की भीषण गर्मी को देखते हुए अविलंब अजमेर जिले सहित पूरे प्रदेश के मनरेगा कार्यों में संलग्न श्रमिकों को राहत दिए जाने का आग्रह किया है।
उन्होंने कहा कि नियमानुसार कार्यस्थलों पर श्रमिकों को छाया और पानी की और ज्यादा सुविधा मुहैया करानी चाहिए। साथ ही सुबह छह से एक बजे तक कराए जाए कार्यों के समय में गर्मी के प्रकोप को देखते हुए यह समय सुबह 6:30-10:30 तक कर राहत दी जानी चाहिए।
चौधरी ने पत्र में गर्मी को देखते हुए जनजीवन प्रभावित होने के साथ साथ मनरेगा श्रमिकों पर कार्य करना दुश्वार होने का हवाला देते हुए कई स्थानों पर श्रमिकों के बीमार होने का संकेतों भी दिया है। उन्होंने कहा कि मानसून आने में अभी समय है लेकिन इस बीच इस बड़े हुए तापमान को झेल पाना श्रमिकों के लिए दुश्वार है।