Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
11264 patients recover in one day of Corona in India - Sabguru News
होम Breaking देश में कोरोना के एक दिन में 11,264 मरीज ठीक, रिकवरी दर 47. 40 प्रतिशत

देश में कोरोना के एक दिन में 11,264 मरीज ठीक, रिकवरी दर 47. 40 प्रतिशत

0
देश में कोरोना के एक दिन में 11,264 मरीज ठीक, रिकवरी दर 47. 40 प्रतिशत
11264 patients recover in one day of Corona in India
11264 patients recover in one day of Corona in India
11264 patients recover in one day of Corona in India

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों में काेरोना के 11,264 मरीज ठीक हो चुके हैं जो एक दिन में कोरोना के सर्वाधिक मरीज ठीक होने का अब तक रिकार्ड है और अभी तक देश में 82,369 मरीज ठीक हो चुके हैं।

देश में कोरोना के मरीजों के ठीक होेने की दर अब बढ़कर 47.40 प्रतिशत हो गई है जो पिछले दिन के 42़.89 प्रतिशत से 4.51 प्रतिशत बढ़कर अब 47. 40 प्रतिशत हो चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इतने मरीजों के ठीक होने के बाद देश में अब कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 29 मई के 89,987 के मुकाबले घटकर 86,422 रह गई है और सभी सक्रिय मामले कड़ी चिकित्सा निगरानी में हैं।

शनिवार तक देश में काेरोना के मामलों के दुगना होने की दर पिछले 14 दिनों में 13.3 दिन थी जो पिछले तीन दिनाेें में बढ़कर 15.4 दिन हो गई है और यह बहुत ही सकारात्मक उपलब्धि है।

देश में 29 मई तक कोरोना के 2.55 प्रतिशत मरीज आईसीयू, 0.48 प्रतिशत मरीज वेंटीलेटर और 1.96 प्रतिशत मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे।

इस समय देश में कोविड समर्पित अस्पतालों की संख्या 942 है जिनमें 158,908 आइसोलेशन बिस्तर,20608 आईसीयू बिस्तर और 69,384 ऑक्सीजन सुविधा युक्त बिस्तर हैं। इनके अलावा 2380 कोविड समर्पित स्वास्थ्य केन्द्र हैं जिनमें 1,33678 आइसाेलेशन बिस्तर,10916 आईसीयू और 45750 ऑक्सीजन सुविधा युक्त बिस्तर उपलब्ध हैं। इनके अतिरिक्त 10541 क्वारंटीन सेंटर हैं और 7304 कोविड देखभाल सेंटर है जिनमें कुल 6,64,330 बिस्तर हैं।

केन्द्र सरकार ने अब तक विभिन्न राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को 119.88 लाख एन-95 मॉस्क और 96.14 लाख पीपीई उपलब्ध कराए हैं।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने अभी तक देश में कोरोना के कुल 36,12242 टेस्ट किए हैं और कल 1,26842 परीक्षण किए गए थे। देश में इस समय 462 सरकारी और 200 निजी प्रयोगशालाएं कोरोना की जांच कर रही हैं।

मंत्रालय ने यह भी कहा है कि इस समय सभी लोगों को व्यक्तिगत साफ सफाई, सामाजिक दूरी, खांसते और छींकते समय उचित सावधानी बरतनी है और बाहर जाते समय मुंह को मॉस्क अथवा कपड़े से ढकना जरूरी है और सार्वजनिक स्थानों तथा कार्यस्थलों पर भी इसी तरह की आदतों को अपनाया जाना चाहिए। लॉकडाउन में भले ही सरकार ने ढील दे दी है लेकिन हमें अपनी तरफ से सावधानी में कोई ढिलाई नहीं बरतनी है और कोरोना को हम सभी मिलकर इसी तरह हरा सकते हैं ।