जयपुर। वंदे भारत मिशन के तहत शनिवार को कजाकिस्तान से फ्लाइट से 131 अध्ययन कर रहे प्रवासी राजस्थानी बच्चे जयपुर पहुंचे तो मस्कट से जयपुर आई फ्लाइट से 140 प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंचे।
राजस्थान में उद्योग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डा.सुबोध कुमार अग्रवाल ने बताया कि मिशन के तहत शनिवार को ही देर रात मास्कोें, मनिला और कुबेत से आने वाली तीन फ्लाइट में 457 राजस्थानी प्रवासियों के जयपुर पहुंचने की संभावना हैं।
उन्होंने बताया कि जयपुर में शनिवार सायं तक आई फ्लाइट सहित 13 फ्लाइटों में करीब 1614 प्रवासी राजस्थानी जयपुर आ चुके हैं। देर रात तीन बजे तक संभावित फ्लाइटों में 457 प्रवासियों के जयपुर आने की संभावना है। उन्होंने बताया कि देर रात तक आने वाली फ्लाइटों को मिलाकर पांच फ्लाइटों में सात सौ से अधिक प्रवासी राजस्थानी जयपुर आ रहे हैं हो अब तक की सर्वाधिक है।
डॉ. अग्रवाल ने बताया कि विदेश से आने वाले सभी प्रवासियों का एयरपोर्ट पर सेनेटाइजेषन, थर्मल स्केनिंग, मेडिकल चैकअप, इमीग्रेशन और संस्थागत क्वारंटाइन की व्यवस्था की गई है। सभी आने वाले प्रवासियों को अनिवार्य रुप से एयरपोर्ट पर आरोग्य सेतु व राजकोविड एप डाउनलोड करवाया जा रहा है। आवश्यकता होने पर बीएसएनएल की सीम भी एयरपोर्ट ही उपलब्ध कराई जा रही है।