जयपुर। राजस्थान में 252 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आने केे साथ ही इसकी संख्या बढकर आज 8617 पहुंच गई तथा 193 लोगों की मौत हो गई।
चिकित्सा विभाग की ओर से षनिवार रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक पाली में 41, जोधपुर में 34, राजधानी जयपुर में 29, भरतपुर में 25, डूंगरपुर में 17, सीकर में 15, कोटा में 12, उदयपुर, सिरोही में 10-10, अजमेर, बारां, जालौर, बाडमेंर में सात-सात, भीलवाडा में चार, चूरू मे आठ, धौलपुर में तीन, जैसलमेर में दो, झालावाड में तीन, झुंझुनूं में तीन, करौली में चार, नागौर में दो, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ में एक-एक नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए।
विभाग के अनुसार आज नौ कोरोेना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। इस जानलेवा विषाणुु से अब तक राज्य में 193 लोगों की मौत हो गई है।
विभाग के अनुसार अब तक अजमेर में 336, अलवर में 53, बांसवाडा में 85, बारां में 15, बाडमेर में 99, भरतपुर में 235, भीलवाडा में 140, बीकानेर में 104 बूंदी में दो, चित्तौडगढ में 176, चूरू में 104, दौसा 50, धौलपुर में 53, डूंगरपुर में 356, श्रीगंगानगर में छह, हनुमानगढ में 30, जयपुर में 1961, जैसलमेर में 74, जालोर में 162, झालावाड 249, झुंझुनूं में 124, जोधपुर में 1476, बीएसएफ में 48, करौली में 16, कोटा में 452, नागौर में 446, पाली में 455, प्रतापगढ में 13, राजसमंद 135, सवाई माधोपुर में 20, सीकर में 202, सिरोही 157, टोंक में 163, उदयपुर में 541 संक्रमित मरीज सामने आए हैं।
विभाग के अनुसार अब तक तीन लाख 95 हजार 490 सैंपल लिए गए जिसमें से 8617, पाॅजिटिव तीन लाख 82 हजार 315 नेगेटिव तथा 4558 की रिपोर्ट आनी बाकी हैं। इसके अलावा राज्य में एक्टिव की 2685 संख्या है।