वाशिंगटन। अमरीका में ऑरलैंडो पुलिस ने रविवार को प्रदर्शनकारियों की ओर से पुलिस पर पथराव करने और बोतल फेंकने के बाद उन्हें तितर बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े।
पुलिस ने ट्वीट किया कि दुर्भाग्य से प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव, बोतलें और निर्माण के उपकरण फेंके , जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस छोड़े। वर्तमान में ईवानहाए ओर अमेलिया अवे के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग काे बंद कर दिया गया।
अमरीका में अक्सर पुलिस नस्लवाद विरोधी प्रदर्शनों में प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस, रबर की गोली और काली मिर्च के स्प्रे का प्रयोग करती है। ऑरलैंडो में स्थित फ्लोरिड ऑरेंज काउंटी में मिनियापोलिस पुलिस हिरासत में अश्वेत एक अफ्रीकी-अमरीकी व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के विरोध में प्रदर्शन के बाद रात का कर्फ्यू लगा दिया है।