Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
गौशालाओं के लिए पौने नौ करोड रूपए की अनुदान राशि जारी - Sabguru News
होम Rajasthan Jaipur गौशालाओं के लिए पौने नौ करोड रूपए की अनुदान राशि जारी

गौशालाओं के लिए पौने नौ करोड रूपए की अनुदान राशि जारी

0
गौशालाओं के लिए पौने नौ करोड रूपए की अनुदान राशि जारी

जयपुर। राजस्थान के जयपुर जिले में नौ हजार सात सौ से अधिक छोटे एवं 31 हजार छह सौ से अधिक बडे गोवंश के लिए आठ करोड़ 74 लाख 76 हजार 400 रुपए का भुगतान किया जाएगा।

जिला समिति के अध्यक्ष डाॅ.जोगाराम ने बताया कि जिले में कुल 135 पंजीकृत गौशालाएं संचालित की जा रही हैं। इनमें से 200 से अधिक गोवंश को संधारित करने वाली 66 गौशालाओं के लिए सहायता राशि जारी की गई है। गोपालन विभाग के निर्देशानुसार बड़े गौवंश के लिए 40 रूपये तथा छोटे गौवंश के लिए 20 रुपए प्रतिदिन की दर से अनुदान दिया जाता है।

उन्होंने बताया कि जिले में अपंजीकृत गौशालाओं सहित करीब डेढ सौ से अधिक गौशालाएं हैं। इन गौशालाओं में निराश्रित, अपाहिज एवं वृद्ध गौवंश का संरक्षण एवं संवर्द्धन किया जाता है। शुष्क मौसम में इस गौवंष को चारे की कमी नहीं हो और दानदाताओं, जनसहयोग से मिले सम्बल के पूरक के रूप में राज्य सरकार के गौपालन विभाग द्वारा पात्र गौशालाओं को यह अनुदान दिया जाता है।